

पब्लिक न्यूज सालानपुर :सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी चौकी परिसर में शुक्रवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जहां लेफ्ट बैंक, नतुनपाड़ा, जमीरकुडी, हाडला गांव के करीब 100 गरीबों लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल दिये गए। यहां सालानपुर थाने के प्रभारी अमित हाटी कल्याणेश्वरी चौकी प्रभारी लाल्टु पाखिरा रुपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य समाजसेवी मनोज तिवारी मोबिन खान के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।सालानपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अमित हाटी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सामाजिक गतिविधियां कर रही है, जिसके तहत लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया कल्याणेश्वरी चौकी की पहल पर क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस की ओर से ऐसे और भी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।











































