Tag: entertainment

  • आसनसोल : पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो 2025 का उद्घाटन

    आसनसोल : पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो 2025 का उद्घाटन

               एक्सपो में लगाए गए हैं 100 से अधिक स्टॉल
    पब्लिक न्यूज आसनसोल : शहर के पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया। इस एक्सपो में विभिन्न राज्य के हस्तशिल्प सामग्रियों के साथ घरेलू वस्तुओं के 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। शनिवार की शाम आयोजित उद्घाटन समारोह में अतिथियों में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शुभाशीष चटर्जी, राजीव मंडल, प्रीतम पांडेमुख्य रूप से उपस्थित थे।

    वहीं इस एक्सपो के आयोजक रजनीश यादव ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान ननि चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने फीता काटकर एवं अन्य सभी अतिथियों ने बारी- बारी से दीप प्रज्वलित कर इस मेला का उद्घाटन किया। साथ ही सभी अतिथियों ने एक्सपो में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक कमेटी के सोनू यादव इस एक्सपो में हस्त शिल्प, बुनकर द्वारा निर्मित सामग्रियों के स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं आसनसोल में दूसरी बार आयोजित इस एक्सपो में बिहार, तामिलनाडु, राजस्थान, उदयपुर, भागलपुर, कश्मीर के कई वस्तुओं के 100 से अधिक स्टॉल शामिल है। उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के पूर्व आयोजित इस एक्सपो में लोगों की रुचि को देखते हुए आयोजन तिथि को बढ़ाया जा सकता है।

  • आसनसोल में चंद्र ग्रहण देखते हुए लोग उल्लास के साथ बच्चों और बड़े भी उपस्थित थे

    आसनसोल में चंद्र ग्रहण देखते हुए लोग उल्लास के साथ बच्चों और बड़े भी उपस्थित थे

    आसनसोल पब्लिक न्यूज :– पूरे देश के साथ आसनसोल मैं रविवार को पूर्ण चंद्रग्रहण था। यह चंद्रग्रहण भारत के विभिन्न हिस्सों से स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि गाँवों में भी लोग चंद्रग्रहण देखने के लिए उत्साहित थे। आसनसोल के कुल्टी के मिठानी गाँव में पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच द्वारा पूर्ण चंद्रग्रहण देखने के लिए एक शिविर लगाया गया था। पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच ने दूरबीन की मदद से चंद्रग्रहण देखने का अवसर प्रदान किया। युवा छात्रों से लेकर गृहिणियों और यहाँ तक कि बुजुर्गों ने भी पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के शिविर में आकर चंद्रग्रहण का आनंद लिया। इतना ही नहीं, अंधविश्वास को दूर करने के लिए चंद्रग्रहण के दौरान चाय-बिस्कुट खिलाने की व्यवस्था भी की गई थी। पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच राज्य समिति के सदस्य किंगशुक मुखर्जी ने बताया कि बहुत से लोग सोचते हैं कि ग्रहण के दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए। और चाय-बिस्कुट खिलाने की यह व्यवस्था व्यावहारिक रूप से उस अंधविश्वास को दूर करने के लिए है। बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी और अंतरिक्ष के अज्ञात पहलुओं पर कहानियों के रूप में चर्चा भी आयोजित की गई थी।

  • आज बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार का जन्मदिन है उनकी जयंती मनाया गया हर्ष और उल्लास के साथ

    आज बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार का जन्मदिन है उनकी जयंती मनाया गया हर्ष और उल्लास के साथ

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आज बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार का जन्मदिन है उनकी जयंती के मौके पर आज स्थानीय निवासियों द्वारा आसनसोल के मोहिशीला इलाके में स्थित वैक्स कलाकार सुशांत राय के म्यूजियम में उत्तम कुमार की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस बारे में स्थानीय निवासी मौमिता राय ने बताया कि आज उत्तम कुमार का 99 वां जन्मदिन है आज उनको श्रद्धांजलि देने वह लोग आए हैं और सुशांत राय के म्यूजियम में वह उत्तम कुमार की वैक्स प्रतिमा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।

    Asansol mohisila शीश महल