Tag: ODISHA

  • मिनी मैराथन के दौरान अचानक एक व्यक्ति को लगी गोली,घटना की जांच कर रही है पुलिस

    मिनी मैराथन के दौरान अचानक एक व्यक्ति को लगी गोली,घटना की जांच कर रही है पुलिस

    पब्लिक न्यूज ओडिशा:– ओड़िशा के राउरकेला में रविवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना हुई। मिनी मैराथन कार्यक्रम के दौरान एक युवक को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान भारतीय रेलवे के कर्मचारी सलील कुमार साहू के रूप में हुई है। उन्हें तुरंत इस्पात जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत पहले गंभीर बताई गई थी, लेकिन बाद में स्थिर होने की जानकारी मिली।

    यह घटना सेक्टर-2 के बीजू पटनायक चौक पर हुई, जहां मैराथन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली चलते ही युवक को तुरंत बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया।
    मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि “हम हर सुबह की तरह आज सुबह भी लगभग 6 बजे सेक्टर 2 के मैदान में वॉकिंग कर रहे थे और हर हफ्ते की तरह आज भी शहर में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था।अचानक गोली की आवाज सुनाई दी और हम सब डर कर वहाँ से भागे तभी हम में से एक व्यक्ति को गोली लगी।हम तुरंत उसे अस्पताल लेकर आए। अस्पताल लाने के बाद पता चला कि उसका नाम सलिल कुमार साहू है और वो रेलवे कर्मचारी है।डॉक्टर ने उन्हें एक्स रे के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने कहा कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और सलिल जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”

    घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सिटी डीएसपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

    वहीं पुलिस का कहना है कि “हमें सूचना मिली कि सेक्टर 2 में किसी को गोली लगी है।जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।उनके शरीर को गोली छू कर निकली है।हमारी अभी तक की जांच के मुताबिक सुबह सेक्टर 2 के मैदान में कुछ लोग मिनी मैराथन की तैयारी कर रहे थे तभी उनमें से एक व्यक्ति को गोली लगी है।गोली क्यों और कहाँ से आई इसकी जांच अभी चल रही है।हमें उम्मीद है कि जल्द ही सारे तथ्यों को पता चल जाएगा।”

    अभी तक गोलीबारी के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।बहरहाल, मामले की जांच कई पहलुओं से की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

  • कबड्डी खेल रहा था युवक,अचानक आ गई मौत

    कबड्डी खेल रहा था युवक,अचानक आ गई मौत

    पब्लिक न्यूज़ ओडिशा:– ओड़िशा के नुआपाड़ा जिले में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक की कथित तौर पर उस समय मौत हो गई जब वह कबड्डी मैच खेल रहा था। यह घटना जिले के कोम्ना ब्लॉक के अंतर्गत तारबोड़ गांव की बताई जा रही है। मृत कबड्डी खिलाड़ी की पहचान छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के दुदुमचुआ गांव के खगेश्वर राठिया के रूप में हुई है।
    सूचना के अनुसार, तरबोड़ दुर्गा पूजा समिति ने कबड्डी मैच का आयोजन किया था। आज सुबह खगेश्वर महासमुंद जिले के सोनीस्ता पोटापारा टीम की ओर से नुआपाड़ा जिले के हतिसरा टीम के खिलाफ मैच खेल रहा था।
    तभी मैच के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। आयोजन समिति और खिलाड़ियों ने उसे इलाज के लिए तरबोड़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन, उसकी हालत बिगड़ने पर उसे नुआपाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसकी मौत हो गई।
    खिलाड़ी की मौत के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

  • पुलिस को खुर्दा से मिली अपहृत युवती,ढोंगी बाबा पर लगे थे अपहरण के आरोप,वायरल हो रही है बाबा की आपत्तिजनक तस्वीरें

    पुलिस को खुर्दा से मिली अपहृत युवती,ढोंगी बाबा पर लगे थे अपहरण के आरोप,वायरल हो रही है बाबा की आपत्तिजनक तस्वीरें

    पब्लिक न्यूज़ ओडीशा:– पुलिस को खुर्दा से मिली अपहृत युवती,ढोंगी बाबा पर लगे थे अपहरण के आरोप,वायरल हो रही है बाबा की आपत्तिजनक तस्वीरें । ओड़िशा के कटक से गिरफ्तार हुए ढोंगी बाबा के एक के बाद एक काले कारनामे बाहर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार ढोंगी बाबा के भेस में ये शैतान अलग अलग लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाता था। ढोंगी बाबा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ये बाबा जवान लड़कों के साथ डीजे के गानों पर थिरकता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार ये बाबा नशे की हालत में नाच रहा है । स्थानीय लोगों ने सवाल खड़ा किया है की एक गेरुआ वस्त्रधारी हो कर,एक संत हो कर ये ढोंगी बाबा ऐसी हरकतें कैसे कर सकता है । दूसरी तरफ बाबा पर जिस युवती के अपहरण का आरोप लगा था उसे खुर्दा के बेगुनिया से पुलिस द्वारा खोज लिया गया है और ढेंकानाल पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
    12 अक्टूबर को बाबा को अपहृत युवती के पिता के आरोपों के आधार पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। आश्रम में छापेमारी के वक्त बाबा की गाड़ी से कई आपत्तिजनक चीजें मिली थीं। आपत्तिजनक चीजों में कुछ तस्वीरें,टैबलेट्स और कपड़े भी मिले थे। संतोषजनक उत्तर न देने की वजह से बाबा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। ढेंकानाल पुलिस ने कटक पुलिस की सहायता से बाबा को उसके तिगिरिआ स्थित बाराबिल्ला आश्रम से हिरासत लिया था। एक तरफ पुलिस की जांच चल रही है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बाबा के एक के बाद एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। कुछ तस्वीरों में तो ये ढोंगी बाबा जींस और शर्ट पहना भी देखा जा सकता है। वही कुछ तस्वीरों में ये बाबा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में भी देखा जा सकता है।
    बहरहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और पुलिस का कहना है की वो जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंच जाएंगे और बाबा की सारी सच्चाई बाहर आ जाएगी।

  • परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड का बनाया नाव और नदी में बहा दिया,OSSSC परीक्षा में अनियमितता का लगा रहे हैं आरोप

    परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड का बनाया नाव और नदी में बहा दिया,OSSSC परीक्षा में अनियमितता का लगा रहे हैं आरोप

    पब्लिक न्यूज़ ओडिस :– ओडिशा में आरआई, अमीन परीक्षाओं में कथित अनियमितता के विरुद्ध एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने आज परीक्षा के एडमिट कार्ड के नाव बनाए और परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए ओडिशा के कटक में काठजोड़ी नदी में उन्हें बहा दिया । ओडिशा में आरआई, अमीन परीक्षा के परीक्षार्थियों ने परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ कटक में विरोध प्रदर्शन किया । उसके बाद एडमिट कार्ड की नाव बनाई और उसे काठजोड़ी नदी में बहाने के लिए निकल पड़े। हाल ही में कटक और भुवनेश्वर में परीक्षार्थियों ने भारी मात्रा में धरना दिया था और विरोध प्रदर्शन किया था । परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा के बजाय ऑफलाइन परीक्षा की मांग भी की थी। आज गुरुवार को कटक में परीक्षार्थियों ने एक रैली निकाली और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के लिए एक मांग पत्र सौंपा।इसी तरह भुवनेश्वर में भी परीक्षार्थियों ने शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। राज्य भर से अभ्यर्थियों ने OSSSC परीक्षा के संचालन में व्यापक अनियमितता की शिकायत की है। शिकायत मुख्यतः परीक्षा केंद्रों में कथित अनियमितता की है। परीक्षार्थियों की शिकायत है कि परीक्षाएं होटलों या किराए के मकानों में आयोजित की जा रही हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि कुछ कंप्यूटर साइबर कैफे और छोटे घरों को परीक्षा केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया गया है।