Tag: ADRA

  • 7 वां डीआरएम कप ऑल इंडिया टी-20 पुरुष अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल संपन्न

    7 वां डीआरएम कप ऑल इंडिया टी-20 पुरुष अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल संपन्न

    पब्लिक न्यूज़ जाहिद अनवर आद्रा । दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (SERSA), आद्रा द्वारा आयोजित 7वां डीआरएम कप ऑल इंडिया टी-20 पुरुष अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार वाईसीए धनबाद और आरएनएस एमसीए मुगमा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में वाईसीए धनबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए और आरएनएस एमसीए मुगमा को 195 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में आरएनएस एमसीए मुगमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और 7 वां डीआरएम कप क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार एवं सम्मान मैन ऑफ द मैच आकाश कुमार ( आरएनएस एमसीए मुगमा) मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सुधीर रॉय (आरएनएस एमसीए मुगमा)श्रृं खला के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यशस्वी शुक्ला (हाजीपुर) विजेता टीम पुरस्कार 50,000 रुपया एवं ट्रॉफी उपविजेता टीम पुरस्कार 30,000 रुपया एवं ट्रॉफी इस अवसर पर SERSA/आद्रा के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक (DRM), आद्रा सुमित नरूला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही SERSA/आद्रा के उपाध्यक्ष एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM), आद्रा के. एन. घोष, खेल अधिकारी SERSA/आद्रा एवं वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM), आद्रा विकास कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (Sr. DOM) सचेंद्र वर्मा, ए. के. गुप्ता तथा अन्य रेलवे अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन के लिए SERSA/आद्रा को बधाई दी गई और भविष्य में ऐसे खेल आयोजनों को और प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया।

  • आसनसोल सबला मेला का उद्घाटन किया मंत्री मलय घटक

    आसनसोल सबला मेला का उद्घाटन किया मंत्री मलय घटक

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– आसनसोल के पोलो मैदान में स्वनिर्भर गोष्ठी विभाग द्वारा पश्चिम बर्दवान जिले के सबला मेले का उद्घाटन किया गया। यह मेला 6 फरवरी तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी के अलावा विभिन्न विशिष्ट लोग उपस्थित थेष अतिथियों द्वारा यहां दीप प्रज्वलित कर मेले की शुरुआत की गई।
    इस मौके पर  मंत्री मलय घटक ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रयास किया है । इसलिए स्वनिर्भर गोष्ठी पर इतना जोर दिया जा रहा है । उनके द्वारा जो चीज बनाई जाती हैं उनको लेकर जाती है सबला मेले का आयोजन किया जाता है जहां पर यह महिलाएं उनके द्वारा बनाई गई चीजों के स्टाल लगाती हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में भी स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं और 6 फरवरी तक यह मेला चलेगा।

  • आद्रा मंडल में चलाया गया एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ विशेष अभियान”

    आद्रा मंडल में चलाया गया एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ विशेष अभियान”

    पब्लिक न्यूज़ आद्रा: – आज दिनांक 14.10.2024 को आद्रा मंडल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा (01.10.2024 से 15.10.2024) के अंतर्गत, मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा “एकल उपयोग प्लास्टिक” के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और इसके उपयोग को समाप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाया गया।

    इस अभियान के तहत, रेलवे स्टेशनों पर स्थापित प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों के रखरखाव और उनके सुचारू संचालन की समीक्षा की गई, ताकि अधिक से अधिक प्लास्टिक बोतलों का पुनःचक्रण किया जा सके। इसके अतिरिक्त, एकल उपयोग प्लास्टिक पर लगाए गए प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने हेतु जागरूकता और जाँच अभियान भी आयोजित किए गए। इन अभियानों के माध्यम से यात्रियों और विक्रेताओं को एकल उपयोग प्लास्टिक के नुकसान और इसके विकल्पों के बारे में जागरूक किया गया।

    मंडल के रेलवे स्टेशनों पर उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे का आकलन भी किया गया, ताकि इसके प्रभावी प्रबंधन द्वारा प्लास्टिक कचरे की मात्रा को कम किया जा सके। इसके साथ ही, रेलवे स्टेशनों पर स्थित स्टॉलों पर प्लास्टिक प्रतिबंध के तहत निरीक्षण किया गया और विक्रेताओं को इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। उल्लंघन की स्थिति में सख्त कार्रवाई और जुर्माने की चेतावनी भी दी गई।

    गौरतलब है कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान, मंडल के विभिन्न स्टेशनों, स्वास्थ्य इकाइयों, आवासीय परिसरों, जल संयंत्रों आदि की गहन सफाई की जा रही है। साथ ही, रेलवे कर्मचारियों और रेल यात्रियों के बीच स्वच्छता और प्लास्टिक उपयोग को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

    रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों और विक्रेताओं से अपील करता है कि वे एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें और स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों का उपयोग करें।