

पब्लिक न्यूज़ रानीगंज :–रानीगंज के शिशु बागान इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब तकरीबन 30 वर्षीय राकेश शर्मा उर्फ गुड्डू नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी शिल्पा की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी गुड्डू और शिल्पा की ढाई साल की एक बेटी भी है घटना के बारे में गुड्डू के चाचा ने बताया की गुड्डू उनके बड़े भाई के चार बेटों में से एक बेटा है गुड्डू की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है उसे मिर्गी की बीमारी है । गुड्डू के साथ शिल्पा का प्रेम विवाह हुआ था। उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में गुड्डू ने इस घटना को अंजाम दिया वह यह नहीं बता सकते क्योंकि घटना के समय वह मौके पर मौजूद नहीं थे लेकिन कहा जा रहा है।


कि गुड्डू ने हथौड़े से पीट-पीट कर शिल्पा की हत्या कर दी उन दोनों की एक ढाई साल की बेटी भी है घटना से इलाके में सनसनी फैल गई उन्होंने बताया कि गुड्डू बेरोजगार था कोई काम धंधा नहीं करता था हालांकि वह यह नहीं बता पाए की गुड्डू के बेरोजगार होने के बावजूद उसका परिवार कैसे चलता था उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई के चार बेटे हैं ।

जिनमें से दो बेटे शिशु बागान में रहते हैं ,और दो अन्य जगहों पर किराए के मकान में रहते हैं। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने आरोपी गुड्डू को हिरासत में ले लिया । घटनास्थल पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत भी मौके पर पहुंच गए। गुड्डू के भाई रवि शर्मा और उनकी पत्नी रूबी शर्मा भी शिशु बागान के इस घर में ही रहते हैं। आइए जानते हैं उन्होने इस बारे क्या कहा








