

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पंचगछिया करण धावड़ा इलाके में चार युवकों पर शराब के नशे में एक आदिवासी बच्ची पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है। यह बच्ची फिलहाल आसनसोल जिला अस्पताल में इलाजरत है। घटना के बारे में पता चला है कि यह बच्ची जंगल में बकरी चराने गई थी जब चार युवक शराब पी रहे थे उन्होंने उस बच्ची को देखा और उसे दौड़कर पकड़ा और उसके ऊपर यौन उत्पीड़न किया वह बच्ची किसी तरह भाग कर अपने मोहल्ले के एक बुजुर्ग आदमी के पास पहुंची और उसने उन्हें सारी बात बताई उसे किसी तरह घर लाया गया घर में उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी बच्ची की मां ने बताया के जब उनकी बेटी ने घटना की जानकारी उन्हें दी तो वह आरोपी जगन्नाथ रुईदास के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से जानने की कोशिश की की जगन्नाथ कहां है जब उनके परिवार वालों ने जगन्नाथ को बाहर लाने से इनकार कर दिया तो वह लोग काफी देर तक जगन्नाथ के घर के सामने ही डटे रहे घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंची पुलिस के कहने पर भी जगन्नाथ को बाहर नहीं निकाला गया बच्ची की मां ने बताया इसके बाद उनका धैर्य जवाब दे गया और वह जबरदस्ती जगन्नाथ के घर में घुसी और उसे खींच कर बाहर निकाल वही बच्ची के पिता ने बताया के चार युवकों ने उनकी बच्ची पर यौन उत्पीड़न किया वह चाहते हैं कि उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले उनकी बच्ची बकरी चराने गई थी जब उसके साथ यह घृणित कार्य किया गया। वहीं भाजपा नेता अरिजीत राय का कहना है कि आज बंगाल की यही स्थिति है खासकर आदिवासी समाज के लोग बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सिर्फ लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है लेकिन इस घटना में कई और लोग शामिल है उन सभी को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक भाजपा चुप नहीं बैठेगी














































































