

आसनसोल जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए आज आसनसोल के बीवी कॉलेज में अब बीबी कॉलेज एनसीसी एक कंपनी ,10 बंगाल बटालियन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यहां पर एनसीसी कमांडर अरुण पांडे और रक्तदान आंदोलन के अगुवा प्रवीर धर के अलावा बीबी कॉलेज के तमाम अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे यहां पर एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया इस मौके पर एनसीसी कमांडर अरुण पांडे ने कहा के एनसीसी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि होता है इस सिद्धांत को सामने रखते हुए हर साल एनसीसी की तरफ से रक्तदानशी किया जाता है आज बीबी कॉलेज प्रांगण में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के लिए उन्होंने प्रवीर धर को भी धन्यवाद दिया। वहीं प्रवीर धर ने कहा कि आज बीबी कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है एनसीसी की तरफ से इस शिविर के आयोजन से आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की जो कमी है उसे काफी हद तक पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि एनसीसी कमांडर अरुण पांडे से जब भी हो रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए अनुरोध करते हैं वह तुरंत तत्पर हो जाते हैं और इसके लिए उन्होंने अरुण पांडे और सभी एनसीसी कैडेट्स को धन्यवाद दिया।














