Category: DHARMIK AND SAMAJIK

  • पश्चिम बर्धमान के आसनसोल दुर्गापूजा कार्निवल की तैयारी को लेकर प्रशासन की ओर से ली गई जायजा

    पश्चिम बर्धमान के आसनसोल दुर्गापूजा कार्निवल की तैयारी को लेकर प्रशासन की ओर से ली गई जायजा

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :–पश्चिम बर्धमान के आसनसोल दुर्गापूजा के बाद राज्य सरकार की तरफ से कार्निवाल का आयोजन किया जाता है आज आसनसोल नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से भगत सिंह मोड़ से लेकर पुलिस लाइन तक इलाके का दौरा किया गया और कार्निवल को किस तरह से संपन्न किया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार की गई। इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने बताया कि गुरुवार कार्निवल को लेकर एक दौरा किया गया। मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस तथा आसनसोल नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर यह देखा गया कि किस तरह से कार्निवल को सुचारू ढंग से संपन्न किया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने कहा कि यह देखा गया था कि बीते साल आगामी साल के मुकाबले ज्यादा भीड़ हुई थी। इसलिए इस साल उम्मीद की जा रही है कि पिछले साल की तुलना में और ज्यादा भीड़ होगी इसलिए तैयारी को उसे हिसाब से किया जा रहा है हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस साल कौन से कलाकार कार्निवाल का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा। लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया की उम्मीद की जा रही है कि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा पूजा कमेटी कार्निवाल का हिस्सा बनेगी। इसके अलावा डिप्टी मेयर ने कहा कि इस बार कार्निवल को समय पर समाप्त करने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। हर कमेटी को उनके तय समय के अंदर ही अपने कार्यक्रम समाप्त करने होंगे।

  • कुल्टी से कांवड़ियों का पहला जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना ।

    कुल्टी से कांवड़ियों का पहला जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना ।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:–कुल्टी से कांवड़ियों का पहला जत्था गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के दिन कुल्टी स्टेशन से सुल्तान गंज के लिए रवाना हुआ । कुल्टी के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुष कावंरिया दल सर्वप्रथम कुल्टी स्टेशन पहुंचे , जहां स्थानीय लोगों ने कावंरिया दल का भव्य स्वागत करते हुए सुल्तानगंज के लिए रवाना किया ।
    कुल्टी से सुल्तानगंज के लिए रवाना हो रहे कावंरिया दल के नेतृत्व कर रहे श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि कुल्टी से विगत तीन दशक से पूर्णिमा के दिन कावंरिया का दल सुल्तानगंज के लिए रवाना होती है ।
    कावंरिया दल में मुख्य रूप से श्रीकांत प्रसाद के साथ संदीप अग्रवाल, विनोद चौधरी, सुभाष प्रसाद, महावीर गुप्ता, महेश साहनी, अमित दत्त, कृष्ण कुमार शर्मा , राधा कृष्ण, प्रभात कुमार शर्मा, अर्जुन साव, आयुष प्रसाद, सूरज कुमार केशरी , सरिता केशरी, रास बिहारी चौधरी, अस्मिता गुप्ता, राहुल कुमार, लालटू रूइदास, उज्ज्वल गोराई, राजू बर्मा, बसंत चौधरी, रामबिलास साव, विकाश , विशाल, शिव शंकर, पार्वती, चैताली , संध्या, प्रभात, विक्की, टानी सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे श्रद्धालु मौजूद थे ।
    कावंरियों का दल स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद कावर एवं गेरूआ वस्त्र से सुसज्जित होकर , भोले बाबा का उदघोष करते हुए कुल्टी स्टेशन पहुंच कर ट्रेन से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए । कुल्टी से रवाना कावरिया दल ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगा नदी से कावंड में जल उठाकर के विश्व प्रसिद्ध देवघर नगरी के श्री श्री बैजनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे , साथ ही कावंड यात्रा के दौरान लोगों को विभिन्न सेवा भी प्रदान करेंगे ।
    जिसके तहत चिकित्सा, खाद्य सामग्री के साथ लोगो को सेवा प्रदान करेंगे ।

  • कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल के पुलिस लाइन इलाके में स्थित यूथ हॉस्टल में जिला तथ्य और संस्कृति विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया

    कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल के पुलिस लाइन इलाके में स्थित यूथ हॉस्टल में जिला तथ्य और संस्कृति विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल के पुलिस लाइन इलाके में स्थित यूथ हॉस्टल में जिला तथ्य और संस्कृति विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान जिले के जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल नगर निगमके चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी एसडीओ के अलावा जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी यहां उपस्थित थे इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए यहां बच्चों ने रविंद्र संगीत पेश किया और रविंद्र नृत्य के कार्यक्रम भी हुए इस दौरान सभी वक्ताओं ने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है आज के इस दौर में उनकी प्रासंगिकता और बढ़ जाती है क्योंकि उन्होंने पूरे विश्व को एक सूत्र में भी पिरोने की बात कही थी जिसकी आज सबसे ज्यादा जरूरत है वहीं जिला शासक एस पोन्नाबलम ने कहां की पूरे प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी जिला तथ्य और संस्कृति विभाग की तरफ से रविंद्र जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक अनुष्ठान हुए उन्होंने कहा कि इसके जरिए रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन उनके कार्य और विशेष कर आज के समाज में उनकी प्रासंगिकता को याद किया गया।

  • আসানসোল পুরনিগমে প্রস্তুতি বৈঠক / দুদিনের ২৫ শে বৈশাখ পালনের অনুষ্ঠান….…….. আসানসোল, ১৭ এপ্রিলঃ

    আসানসোল পুরনিগমে প্রস্তুতি বৈঠক / দুদিনের ২৫ শে বৈশাখ পালনের অনুষ্ঠান….…….. আসানসোল, ১৭ এপ্রিলঃ

    পাবলিক নিউজ আসানসোল:- কবিগুরু রবীন্দ্রনাথ ঠাকুরের জন্মবার্ষিকী পালিত হয় বাংলা ক্যালেন্ডার মতে ২৫ শে বৈশাখে। প্রতি বছরের মতো এই বছরেও আসানসোল পুরনিগমের তরফে ২৫ শে বৈশাখ পালন করা হবে । বৃহস্পতিবার থেকে আসানসোল পুরনিগমে এর প্রস্তুতি শুরু হলো। ঠিক হয়েছে আসানসোল পুরনিগম দুদিন ধরে রবীন্দ্রনাথ ঠাকুরের জন্মবার্ষিকী উদযাপন করবে। এদিন আসানসোল পুরনিগমের কনফারেন্স হলে এই নিয়ে একটা বৈঠক করা হয়। এই বৈঠকে আসানসোল পুরনিগমের চেয়ারম্যান অমরনাথ চট্টোপাধ্যায়, সংস্কৃতি বিভাগের মেয়র পারিষদ গুরুদাস ওরফে রকেট চট্টোপাধ্যায়, ওএস বীরেন অধিকারী সহ স্কুলের শিক্ষক, সাংস্কৃতিক সংগঠনের প্রতিনিধি ও শিল্পীরা উপস্থিত ছিলেন।
    এই প্রসঙ্গে, আসানসোল পুরনিগমের সংস্কৃতি বিভাগের মেয়র পারিষদ বলেন, প্রতি বছরের মতো, এই বছরও, আসানসোল পুরনিগম কবিগুরু রবীন্দ্রনাথ ঠাকুরের জন্মবার্ষিকী উদযাপন করবে। ২৫ শে বৈশাখ বর্ণাঢ্য প্রভাতফেরি হবে। সাংস্কৃতিক অনুষ্ঠানও করা হবে। পরের দিন ২৬ বৈশাখ, অর্থাৎ দ্বিতীয় দিন গায়িকা ইন্দ্রাণী সেন আসানসোলের রবীন্দ্র ভবনে সঙ্গীত পরিবেশন করবেন। তিনি আরো বলেন, আসানসোল পুরনিগম এবার দুদিন ধরে রবীন্দ্রনাথ ঠাকুরের জন্মবার্ষিকী উদযাপন করবে।

  • बांग्ला नवंबर वर्ष के उपलक्ष पर आज आसनसोल के गिरजा मोड इलाके से आसनसोल सांस्कृतिक मंच के बैनर चल एक प्रभात फेरी निकाली गई यहां आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के मंत्री मलय घटक

    बांग्ला नवंबर वर्ष के उपलक्ष पर आज आसनसोल के गिरजा मोड इलाके से आसनसोल सांस्कृतिक मंच के बैनर चल एक प्रभात फेरी निकाली गई यहां आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के मंत्री मलय घटक

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बांग्ला नवंबर वर्ष के उपलक्ष पर आज आसनसोल के गिरजा मोड इलाके से आसनसोल सांस्कृतिक मंच के बैनर चल एक प्रभात फेरी निकाली गई यहां आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के मंत्री मलय घटक आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक अभिजीत घटक पश्चिम बर्धमान जिला टीएमसी अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती एमएमआईसी गुरदास चटर्जी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी के अलावा आसनसोल के संस्कृति जगत के तमाम बड़े नाम और स्थानीय निवासी उपस्थित थे गिरजा मोड़ से यह प्रभात फेरी निकाली और जीटी रोड के रास्ते आसनसोल म्युनिसिपल पार्क तक गई इस मौके पर सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बैनर बनाया गया था जिसे महिलाओं ने हाथों में थाम रखा था इस मौके पर का कमोबेश सभी ने पारंपरिक बांग्ला परिधान पहना हुआ था विभिन्न जगहों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी में शामिल लोगों के लिए शीतल पेय का इंतजाम किया गया था। इस मौके पर उपस्थित थे सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने आसनसोल वासियों को बांग्ला नए वर्ष की बधाई दी। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

  • बांगला नववर्ष के मौके पर बंगाल मे शराब की बोतल पर छिड़ी जंग…

    बांगला नववर्ष के मौके पर बंगाल मे शराब की बोतल पर छिड़ी जंग…

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– बांगला नववर्ष के मौके शराब के ठेकों पर बिक रही कवि रवींद्रनाथ टैगोर की लिखी कविता वाली शराब की बोतलें…बांगला पख ने जताई त्रिव निंदा अगर कंपनी ने शराब की बोतलों से नही हटवाया बांगला कविता तो होगी प्रतिवाद देंगे कंपनी के खिलाफ डिपोटेशन…आसनसोल, पश्चिम बंगाल मे मंगलवार को बहोत ही धूमधाम से बांगला नववर्ष मनाया जा रहा है, सोसल मिडिया से लेकर वाट्सअप पर हर कोई अपनों और सगे सम्बंधियों को बांगला नववर्ष की बधाइयाँ देने मे लगा है, कुछ बंगाली समाज ऐसे भी हैं जो एक दीसरे को मिठाइयाँ देकर और खिलाकर भी एक दूसरे को बांग्ला नववर्ष की बधाइयाँ दे रहे हैं, इन्ही बधाइयों के बिच शराब के ठेकों से लेकर बार तक सिर्फ और सिर्फ लोगों को 100 पाईपर विस्की पीते और खरीदते हुए देखा गया, जहाँ लोगों के बिच चर्चाएं भी होती हुई दिखीं वह चर्चाएं थीं 100 पाईपर शराब की बोतल पर लगे रेपर की जिस रैपर पर विश्वविख्यात कवि रबिन्द्र नाथ टैगोर के द्वारा लिखी गई प्रचलित कविता दुइ पाखी की कुछ पंक्तियाँ लिखी गई थीं, जिन पंक्तियों को लेकर शराब खरीदने वालों से लेकर शारब बेचने और पिने वालों तक चर्चाओं का माहौल रहा, हर कोई शराब की बोतल पर लिखी कवि की इन पंक्तियों के शब्दों की जाल मे उलझा दिखा और उसके अलग -अलग मायने निकालकर अपने जीवन से जोड़ता दिखा, इसके अलावा बांगला पखो के पश्चिम बर्धमान जिला सभापति अखय बैनर्जी ने बांगला पक्खो की ओर से त्रिव निंदा करते हुए 100 पाईपर कंपनी को यह खुली चेतावनी दी के उनका यह स्लोगन था की बंगाल मे हर दीवार कल कारखाने दुकानों वाहनों पर बांगला लिखा अनिवार्य होना चाहिये पर इसका मतलब यह नही की शराब की कम्पनियाँ अपनी शराब की बोतलों को बेचने के लिये विश्वविख्यात कवि रबिन्द्र नाथ टैगोर की लिखी बहूचर्चित कविता की पंकितियाँ लिखकर बेचे, कंपनी अगर जल्द से जल्द शराब की बोतल से बांग्ला लिखा कविता नही हटाए तो वह मजबूरन कंपनी के खिलाफ सड़क पर प्रतिवाद करने उतरेंगे और कंपनी के खिलाफ डिपोटेशन भी देंगे ऐसे मे कवि की इन पंक्तियों के बारे मे अगर हम जानने का प्रयास करें तो कवि रबिन्द्र नाथ टैगोर की दुइ पाखी कविता का मायने है दो पक्षी एक पिंजरे का पक्षी जो सोने के पिंजरे में था, तो दूसरा वन का पक्षी जो जंगल में रहता था, एक दिन दोनों के बीच मुलाकात हुई। कौन जानता है भगवान के मन में क्या था,
    वन-पक्षी बोला, “प्रिय पिंजरे-पक्षी, आओ हम दोनों साथ-साथ जंगल में चलें।”
    पिंजरे के पक्षी ने उत्तर दिया, “प्रिय वन-पक्षी, आओ हम दोनों इस पिंजरे में चुपचाप रहें।”
    वन-पक्षी कांप उठा, “नहीं, मैं कभी जंजीरों में नहीं बँधूँगा।”
    पिंजरे का पक्षी बोला, “हाय! मैं जंगल में कैसे जाऊँ?”
    दो पक्षियों की एक साधारण सी कहानी। एक पिंजरे में है, दूसरा बाहर आज़ाद घूम रहा है। एक दिन वे दोनों मिलते हैं, और कविता उनके मिलने का श्रेय भगवान या नियति को देती है। नियति की यह अवधारणा है कि दो विपरीत शक्तियों को एक साथ लाती है और उनकी बातचीत में सहायता करती है, जो वास्तविक जीवन में भी देखी जा सकती है, जिस तरह के रिश्ते हमारे बीच हैं। कविता में इन दो पक्षियों के बीच की बातचीत में एक दार्शनिक अर्थ के अलावा एक मार्मिक कहानी भी है। जो पूरी कविता पढ़ने के बाद ही कविता पढ़ने वालों को समझ मे आएगी, ऐसे मे बांगला नववर्ष के मौके पर 100 पाईपर विस्की के बोतल पर विश्वविख्यात कवि रबिन्द्र नाथ टैगोर के द्वारा बांगला भाषा मे लिखी गई बहूचर्चित कविता दुइ पाखी की कुछ लाईन लिखी गई है, जो शराब के ठेकों पर शराब खरीदने वालों की ध्यान अपनी ओर खूब केंद्रित कर रही है, लोग कवि रबिन्द्र नाथ टैगोर की लिखी गई कविता की चंद पंक्तियाँ पढ़ तो रहे ही हैं साथ मे खूब खरीद भी रहे हैं, कवि रबिन्द्र नाथ टैगोर की बहूचर्चित कविता दुइ पाखी की लिखी हुई कविता वाली 100 पाईपर की शराब खरीद रहे लोगों की अगर माने तो बांगला नववर्ष के मौके पर बंगाली समाज के लिये यह एक सबसे बढ़ा उपहार है, जो उपहार 100 पाईपर शराब बनाने वाली कंपनी ने उनको दिया है, उनका यह भी कहना है की वह अक्सर अपनी जिंदगी मे काम काज की व्यस्थता को लेकर बंगाल की भाषा यहाँ की सांसकुर्तीक यहाँ की कविताएं और कहानियों से दूर हट जाते हैं, ऐसे मे उस दुरी को कम करने का काम भी हुआ है, वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है की इतने बड़े विश्वविख्यात कवि के द्वारा लिखी गई इतनी परचालित कविता को शराब की बोतल के ऊपर लगे रैपर और डब्बे मे इस्तेमाल किया गया है वो भी बांगला नववर्ष के मौके पर जिस नववर्ष को हर बंगाली समाज काफी धूम -धाम से मनाते हैं, यह कहीं ना कहीं गलत हुआ है और कवि रबिन्द्र नाथ टैगोर की छवि को धूमिल करने का काम किया गया है जिसका वह विरोध करते हैं।

  • बांग्ला नव वर्ष के पहले दिन आज आसनसोल बाजार के प्रख्यात गहनों की दुकान घांटी ज्वेलर्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया उपस्थित दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा

    बांग्ला नव वर्ष के पहले दिन आज आसनसोल बाजार के प्रख्यात गहनों की दुकान घांटी ज्वेलर्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया उपस्थित दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा

    बांग्ला नव वर्ष के पहले दिन आज आसनसोल बाजार के प्रख्यात गहनों की दुकान घांटी ज्वेलर्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था यहां पर बांग्ला नव वर्ष के पहले दिन पारंपरिक तरीके से इस दिन को मनाया गया यहां आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी उन्होंने यहां आकर घांटी ज्वेलर्स के नए साल के समारोह में शिरकत की। इस मौके पर अग्निमित्रा पाल ने कहा के आसनसोल के लोगों के लिए घांटी क्लॉथ स्टोर या घांटी ज्वेलर्स सिर्फ एक दुकान नहीं है यह एक इतिहास है जिसका हिस्सा वह भी रह चुकी हैं बचपन में वह अपने अभिभावकों के साथ यहां आतीं थी और आज जब वह यहां पर आई है तो उन्हें अपने बचपन की बातें याद आ रही हैं जब नए साल के पहले दिन वह अपने पिता के साथ दुकानों में जाती थी एक छोटे से बच्चों के लिए नए साल का पहला दिन बेहद आकर्षक होता है। उन्होंने सुभोजित घांटी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहतरीन ढंग से व्यवसाय को संचालित कर रहे हैं और आसनसोल के व्यावसायिक इतिहास में घांटी परिवार का जो नाम है उसे चार चांद लगा रहे हैं। उन्होंने नए साल के अवसर पर सभी आसनसोल वासियों को शुभकामना दी और ईश्वर से प्रार्थना की की आने वाला नया साल आसनसोल के सभी लोगों के लिए मंगलमय हो। वहीं आसनसोल की प्रख्यात समाजसेवी सुदेशना घटक भी घांटी ज्वेलर्स आईं और नए साल के कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने घांटी परिवार की तारीफ की और कहा कि जिस तरह से यह परिवार व्यवसाय करता है वह सराहनीय है। व्यवसाय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। उन्होंने शुभोजित घांटी की भी तारीफ की और सभी को नए साल की शुभकामना दी।

  • आसनसोल के रविंद्र भवन में आज पश्चिम बर्दवान जिला तथ्य और संस्कृति विभाग द्वारा आसनसोल संस्कृति मंच के सहयोग से बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया

    आसनसोल के रविंद्र भवन में आज पश्चिम बर्दवान जिला तथ्य और संस्कृति विभाग द्वारा आसनसोल संस्कृति मंच के सहयोग से बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल आसनसोल के रविंद्र भवन में आज पश्चिम बर्दवान जिला तथ्य और संस्कृति विभाग द्वारा आसनसोल संस्कृति मंच के सहयोग से बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया यहां पर मंत्री मलय घटक पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह एमएमआईसी गुरदास चटर्जी के अलावा जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे यहां पर पारंपरिक बंगाल के धरोहर को उजागर करते हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मलय घटक ने कहा कि आज बांग्ला नव वर्ष है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आज पश्चिम बंगाल दिवस भी मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हर एक समुदाय के इतिहास में उनकी परंपराओं का बहुत बड़ा स्थान होता है बंगाल हमेशा संस्कृति की धरती रही है और आज बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष पर सुबह से ही बंगाल की उसे सांस्कृतिक धरोहर को दिखाते हुए विभिन्न कार्यक्रम हुए और आज भी यहां पर रविंद्र भवन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहे हैं उन्होंने बंगाल के सांस्कृतिक धरोहर को और उजागर करने तथा और मजबूत करने पर जोर दिया वही जिला शासक एस पोन्नाबलम ने कहा कि आज बांग्ला नव वर्ष है बहुत जरूरी है कि हम अपनी अगली पीढ़ी को हमारे परंपराओं और इतिहास के बारे में जानकारी दें उन्होंने कहा कि आज आधुनिकता की वजह से लोग और खासकर नई पीढ़ी अपनी परंपराओं से दूर होते जा रहे हैं इसलिए यह बहुत जरूरी है कि वह अपनी परंपराओं और अपने इतिहास को जाने और इस तरह के कार्यक्रम उस दिशा में काफी सार्थक होंगे।

  • भारत के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

    भारत के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– भारत के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी के अलावा आसनसोल नगर निगम के तमाम कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे इस मौके पर सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान अपना कब तक रखते हुए सभी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को एक महान व्यक्ति बताया और कहा कि जिस तरह से एक पिछड़े समाज से आने के बावजूद भी उन्होंने अपनी शिक्षा के बल पर समाज में एक विशिष्ट स्थान हासिल किया और दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का संविधान उन्होंने लिखा यह दर्शाता है कि अगर कोई ठान ले तो दुनिया की बड़ी से बड़ी चुनौती भी उसके सामने बौनी नजर आती है सभी ने आने वाली पीढ़ी से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद रखना का अनुरोध किया और कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का जीवन प्रेरणा से भरा हुआ है और नई पीढ़ी को उनसे सीख लेने की आवश्यकता है

  • देश के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष पर आज डामरा इलाके में पश्चिम बंगाल बावरी समाज और डामरा एससी एसटी आंचलिक कमिटि के तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

    देश के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष पर आज डामरा इलाके में पश्चिम बंगाल बावरी समाज और डामरा एससी एसटी आंचलिक कमिटि के तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– देश के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष पर आज डामरा इलाके में पश्चिम बंगाल बावरी समाज और डामरा एससी एसटी आंचलिक कमिटि के तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में डिप्टी मेयर अभिजीत घटक बोरो चेयरमैन शिवानंद बावरी के अलावा इस क्षेत्र के तमाम स्थानीय लोग उपस्थित थे इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष पर यहां पर हर साल इस तरह के कार्यक्रम होते हैं इस साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसके अलावा बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान की रचना की थी वह चाहते थे कि देश में सभी को समान अवसर प्राप्त हो जाए वह किसी भी धर्म जाति का क्यों ना हो लेकिन आज कुछ ताकत ऐसी है जो संविधान को कमजोर करना चाहती है हमें ऐसी शक्तियों के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है ताकि हमारा संविधान और मजबूत हो और भारत विश्व का सबसे मजबूत देश बनकर सामने आए।