पब्लिक न्यूज़ आसनसोल–: आज आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल कामर्शियल टैक्स आसनसोल चार्ज में नये पदास्थपित सिनियर ज्वांइट कमिश्नर मो: इकराम हैदर का स्वागत किया । पुष्प दुपट्टा एवं मिष्ठान के साथ स्वागत एवं परिचय के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल चेम्बर एवं विभाग के बीच अच्छे सम्बन्धों का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह अच्छा सम्बन्ध बना रहेगा । मो: इकराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में ये सम्बन्ध और दुरूस्त होगा । उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी तरह की असुविधा होने पर उनसे सम्पर्क करें । चेम्बर सचिव शम्भू नाथ झा ने इस औपचारिक मुलाकात को काफी सफल बताया और व्यवसायियों से आहवान किया कि विभाग से आतंकित ना हो । प्रतिनिधिमंडल में सचिव शम्भू नाथ झा, सलाहकार नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश तोदी , संयुक्त सचिव राजू अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष आलोक धर मौजूद थे ।
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल दक्षिण थाना की तरफ से कल रात मां घागर बुड़ी मंदिर के पास धनबाद के गोविंदपुर के सिंदरी साइडिंग से कोयला से भरे एक ट्रक को रोका गया जब हमने इस बारे में ट्रक के ड्राइवर शांतिमय पाल से बात की तो उन्होंने कहा कि ट्रक में कोयला लदा हुआ है। ट्रक के सभी कागजात सही है जीएसटी वगैरह के कागज भी उनके पास है लेकिन चालान को लेकर समस्या उत्पन्न हुई है जिस वजह से पुलिस ने कल रात ट्रक को रोक लिया आज सुबह आसनसोल साउथ थाने के सामने ट्रक को खड़ा करके रखा गया था और आज भी ट्रक को छोड़ा नहीं गया है। यह ट्रक धनबाद से कोयला लेकर वर्धमान के किसी कारखाने में जा रही थी हालांकि ट्रक ड्राइवर यह नहीं बता पाए कि वह वर्धमान में किस कारखाने में कोयले की आपूर्ति करने के लिए जा रहे थे उन्होंने कहा कि ट्रक में तय सीमा से कम मात्रा में कोयला भरा हुआ है लेकिन चालान में कुछ गड़बड़ी की वजह से पुलिस ने उन्हें रोक लिया है
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– कल टीएमसी के राज्य संपादक और ममता बनर्जी के बेहद भरोसेमंद सिपाहसालारों में से एक वी शिवदासन दासु ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आते हुए एक संदेश दिया था समझा जा रहा था कि वह पश्चिम बर्धमान के जिला टीएमसी अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती से नाराज है दासु ने भले नाम ना लिया हो लेकिन उनकी बातों से राजनीतिक हलकों में यह कयास जरूर लगाए गए थे कि पश्चिम वर्धमान जिले में टीएमसी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है आज वी शिवदासन दासु ने जीटी रोड के किनारे आसनसोल बाजार में टीएमसी पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया और टीएमसी के अंदर जो गुटबाजी की खबरें बाहर आ रही थी उन पर स्पष्टीकरण दिया उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ तब से हैं जब मुख्यमंत्री नहीं थी यहां वामपंथियों का शासन था और ममता बनर्जी को वामपंथियों के अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा था उसे समय से वह ममता बनर्जी के साथ हैं और भविष्य में हमेशा ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी के साथ ही रहेंगे उन्होंने कहा कि कल उन्होंने सोशल मीडिया पर जो भी बातें कही थी इसका मकसद यह नहीं था कि वह अपने जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ से चक्रवर्ती के खिलाफ हैं उन्होंने कहा कि नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती उम्र में और राजनीतिक अनुभव में उनसे छोटे हैं लेकिन क्योंकि वह जिला अध्यक्ष है इसलिए उनके नेतृत्व में पार्टी यहां पर संचालित होगी दासु ने कहा कि नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती पार्टी के जिला अध्यक्ष बनने के काबिल हैं उनमें वह काबिलियत है उन्होंने भी काफी जमीनी स्तर से राजनीति की है और वह भी उस समय से पार्टी के साथ हैं जब यहां पर वामपंथियों का शासन हुआ करता था दासु का कहना है कि जब वामपंथियों के शासनकाल में नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती पर हमला होता था तब वह रात के 2:00 बजे भी उनकी मदद के लिए जाते थे क्योंकि नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती टीएमसी के एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है और उन्होंने भी पार्टी के लिए काफी संघर्ष किया है दासु का कहना था कि जब वह पार्टी के जिला अध्यक्ष थे तब उन्होंने नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति पत्र दिया था इसलिए वह कभी भी ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती को कोई परेशानी हो लेकिन एक वरिष्ठ टीएमसी नेता होने के नाते अगर वह समझते हैं कि कहीं पर बेहतरी की गुंजाइश है तो वह जरूर उसे तरफ पार्टी और पार्टी अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे इसे अंदरूनी गुटबाजी ना समझा जाए। उन्होंने मीडिया के एक हिस्से को भी यह सलाह दी कि वह बेवजह की सनसनी फैलाने के लिए इस तरह की खबरें ना चलाएं क्योंकि यहां पर कोई अंदरूनी गुटबाजी नहीं है पार्टी एक है और 2026 के विधानसभा चुनाव में इस जगह के सभी 9 सीटों पर टीएमसी का ही कब्जा होने वाला है उन्होंने भाजपा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को यह सोचकर खुश होने की कोई जरूरत नहीं है कि पश्चिम बर्दवान जिले में टीएमसी एकजुट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस जिले में पार्टी बिल्कुल एक है और 2026 के विधानसभा चुनाव में पार्टी एक होकर ही चुनाव लड़ेगी और सभी 9 सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित की जाएगी दासु ने कहा कि सभी पार्टियों में मतभेद होते हैं लेकिन टीएमसी में कोई मनभेद नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ इस जिले में भी भाजपा में ऐसे कई नेता है जो सिर्फ कुछ पाने के लिए भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं उनके अंदर भाजपा के आदर्शों के प्रति कोई लगाव नहीं है वह फर्जी भाजपाई है उनको सिर्फ लगाव है तो सत्ता के आसपास रहने से और उनको यह लगता है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बंगाल में चुनाव जीतने वाली है इसलिए वह लोग कुछ ज्यादा ही उछल कूद मचा रहे हैं लेकिन यह सब मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं जो कभी पूरे नहीं होने वाले उन्होंने कहा कि बंगाल में कभी भी सांप्रदायिक राजनीति या विभाजन की राजनीति कामयाब नहीं होती यहां पर लोग बेहद संजीदगी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं और वह भाजपा की मंशा को कभी भी पूरा होने नहीं देंगे उन्होंने साफ कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले में पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है पार्टी एक है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को सभी 9 सीटों पर जीत हासिल होगी
पब्लिक न्यूज आसनसोल, पश्चिम बंगाल मे होने वाली 2026 विधानसभा चुनाव के लिये भले ही कुछ महीने बाकी हैं, पर भाजपा ने चुनाव से पहले ही पश्चिम बंगाल से तृणमूल की सरकार गिराकर भाजपा की सरकार बनाने का दावा कर दिया है, जिसके लिये भाजपा के तमाम नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक राज्य के कोने -कोने मे यूँ कहें तो बूथ स्तर पर भाजपा की जड़ें मजबूत करने मे जुट गए हैं, ऐसे मे भाजपा ने हर विधानसभा सीट के लिये पार्टी की तरफ से प्रभारी व उप प्रभारी की घोषणा कर दी है, जिन प्रभारियों व उप प्रभारियों का यह काम है की वह अपने -अपने विधानसभा क्षेत्रों मे बूथ स्तर पर दौरा करेंगे और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर ऊर्जा भरने का काम करेंगे, साथ ही मतदाताओं को केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलदियों को भी गिनवाएंगे, आसनसोल मे भी भाजपा ने सात विधानसभा सीटों के लिये 14 अनुभवी नेताओं की एक टीम का गठन किया है,
जिनके ऊपर आसनसोल के सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा की फतह दिलाने की एक बड़ी जिम्मेवारी शौंपी है, जिस जिम्मेवारी को देखते हुए तमाम प्रभारी व उप प्रभारी अपने कार्य मे भी लग गए हैं और दिन रात एक कर तृणमूल की मांद मे सेंध लगाने की कोसिस कर रहे हैं, आसनसोल मे गठित भाजपा की इन 14 नेताओं की टीम मे पाण्डेश्वर विधानसभा सीट से मधुमिता चटर्जी को प्रभारी बनाया गया है तो वहीं दूसरी ओर उप प्रभारी के तौर पर सुमिता सिन्हा का नाम दिया गया है, वहीं रानीगंज विधानसभा सीट से आशा शर्मा को प्रभारी बनाया गया है तो उप प्रभारी के तौर पर रूपक पांजा का नाम दिया गया है, अगर हम जामुड़िया विधानसभा सीट की हम बात करें तो यहाँ से भाजपा ने सरोज मंडल को प्रभारी बनाया है, जबकि उप प्रभारी के तौर पर परेश घोष का नाम दिया गया है, आसनसोल साऊथ विधानसभा सीट की हम बात करें तो इस सीट से रामानन्द पाठक को प्रभारी बनाया गया है, जबकि उप प्रभारी के तौर पर सुजीत मंडल का नाम दिया गया है, वहीं अगर हम नार्थ विधानसभा सीट की हम बात करें तो इस सीट से शम्पा राय को प्रभारी बनाया गया है, जबकि उप प्रभारी के तौर पर अभिजीत अचार्य का नाम दिया गया है, बराबनी विधानसभा सीट से संतोष सिंह प्रभारी बने हैं, जबकि उप प्रभारी के तौर पर सुशील टुडू को चुना गया है, अगर हम कुलटी विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट से उपासना उपाध्याय को प्रभारी बनाया गया है, जबकि उप प्रभारी के तौर पर संजय पॉल को चुना गया है, भाजपा के यह सभी नेता काफी जुझारू तो हैं ही साथ मे पार्टी के विस्तार के लिये काफी सक्रिय भी, इसके अलावा यह तमाम नेता आसनसोल मे जमीनी स्तर से राजनीति करने मे अपनी अहम् भूमिका निभाते हैं और संगठन को मजबूत करने मे भी
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के एसएसआई नीघा ओसीपी पैच के जमुरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने एसएसआई नीघा ओसीपी पेच से कोयला चोरी की शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने कोयला ले जाने वाले वाहन चालक रतिकांत जमादार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट में कहां गया है कि 6 जून को गाड़ी नंबर 39c 2377 गाड़ी में कोयला लोड करके रतिकांत जमादार नामक वाहन चालक इसे चलाकर एमएस साईडिंग ले जा रहे थे। एस एस आई ओसीपी पैच से उक्त गाड़ी सुबह 9:26 पर निकले और रानीसाएर मोड पर 9:43 पर पहुंची इसके बाद एम एस साइडिंग पहुंचते पहुंचते गाड़ी को 10:47 हो गए।
जब एमएस साइडिंग पर उक्त गाड़ी से कोयला अनलोड किया जा रहा था तो देखा गया है किकोयला के साथ पत्थर और शेल बैंड मिलाया हुआ है आगे की जांच में यह भी पता चला की गाड़ी के जीपीएस सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की गई है इससे इस बात की प्रथम दृष्टया पुष्टि हो गई की गाड़ी से कोयला चोरी की गई थी क्योंकि जीपीएस सिस्टम के साथ जानबूझकर छेड़खानी की गई थी। इस मामले की जांच का अनुरोध करते हुए श्रीपुर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– महिशीला कॉलोनी इलाके मैं रहने वाले वैक्स कलाकार सुशांत राय ने सुनीता विलियम्स के मोम की मूर्ति बनाई है आज पश्चिम बर्धमान जिला शासक में इस मूर्ति का अनावरण किया आपका बता दे की सुनीता विलियम्स कुछ दिनों पहले 9 महीने अंतरिक्ष में रहकर वापस लौटी है उनके इस उपलब्धि को सैल्यूट करने के लिए सुशांत राय ने उनकी मोम की मूर्ति बनाई है इस बारे में जब हमने सुशांतो राय से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर हम किसी जगह पर एक दिन के लिए भी फंस जाएं तो हम घबरा जाते हैं लेकिन सुनीता विलियम्स 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई थी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और सकुशल धरती पर वापस लौट आए उनके इसी जज्बे को सलाम करने के लिए उनकी मूर्ति बनाई गई।
उन्होंने कहा क्योंकि मूर्ति बनाना आसान नहीं था क्योंकि जिस सामग्री के इस्तेमाल से अंतरिक्ष को बनाना था वह भारत में उपलब्ध नहीं था जयपुर में भी इस तरह का एक वैक्स म्यूजियम है उस वैक्स म्यूजियम के मालिक के साथ उन्होंने संपर्क किया और उन्होंने काफी मदद की और इस सामग्री को अमेरिका से मंगवाया तब कहीं जाकर यह मूर्ति बन पाएगी वहीं पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम ने कहा कि उन्होंने आज यहां पर जो म्यूजियम में रखी मुर्तीयों को देखा उसे देखकर वह बेहद हैरत में पड़ गए उन्होंने कहा कि यह सारी की सारी जीवंत लग रही है और ऐसा लग रहा है कि मानो यह मूर्ति यहां बोल पड़ेंगी उन्होंने कहा कि सुशांत राय सिर्फ आसनसोल नहीं बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल के गौरव है और वह चाहते हैं कि वह इसी तरह से और भी आगे बढ़ते रहें
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बराकर, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना के बराकर पुलिस फाड़ी अंतर्गत बस स्टेंड के पास सोमवार अहले सुबह करीब पाँच बजे आसनसोल से झारखंड की ओर जा रहे कार मे सवार करीब पाँच सराबीयों ने जमकर बवाल काटा है, शराबीयों ने एक बस चालक सज्जाद को कुछ इस कदर पिटाई की है की सज्जाद बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसको आनन -फानन मे स्थानीय लोगों ने इलाके के ही एक निजी अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती कराया है, स्थानीय लोगों की अगर माने तो सज्जाद ने बस इतना ही कसूर किया था की उसने बस सस्टेंड इलाके से लापरवाही से कार चला रहे शराबीयों को कार ठीक से चलाने की सलाह दे डाली जिसके बाद कार मे सवार पांचो शराबी सज्जाद पर टूट पड़े ओर उसकी जमकर पिटाई कर दी सज्जाद शराबीयों के सामने अपनी हाँथ जोड़ता रहा, माफ़ी मांगता रहा छोड़ देने की गुहार लगाता रहा पर शराबीयों ने सज्जाद की एक नही सुनी और उसको इतना पिटा की सज्जाद गंभीर रूप से घायल हो गया, सज्जाद की किस्मत अच्छी थी की अहले सुबह इलाके के कुछ लोग उसकी चीख और चिल्लाहट की आवाज सुनकर उसको बचाने के किये उसके तरफ दौड़े जिससे उसकी जान बच पाई, नही तो सज्जाद को जिस तरह शराबी पिट रहे थे सज्जाद का बचना नामुमकिन था, इस दौरान कार लेकर भागने मे तीन शराबी तो सफल रहे वहीं दो शराबीयों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और उनको पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं बाकी के तीन शराबीयों को धर दबोचने और उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग को लेकर बस चालक और ऑटो चालक हड़ताल पर बैठ गए हैं, उनका कहना है की जबतक पुलिस बाकी के तीनो शराबीयों को गिरफ्तार नही करती तबतक आसनसोल या फिर झारखंड जाने वाली तमाम सवारी वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे, बस और ऑटो चालकों की इस हड़ताल को लेकर यात्रियों की काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल नगर निगम की तरफ से आज कविगुरु रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती के अवसरपर रविंद्र भवन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इससे पहले आसनसोल नगर निगम से एक शोभायात्रा भी निकाली गई इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे जो पारंपरिक बंगाली परिधान में थे इस शोभायात्रा में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सुब्रतो अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में आसनसोल नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे रविंद्र भवन पहुंचकर सभी ने कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कुछ महत्वपूर्ण बातें रखी सभी ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर सिर्फ एक इंसान नहीं वह अपने आप में एक संस्था थे जो हमेशा सिर्फ अपने आसपास के विकास के लिए नहीं सोचते थे वह पूरे विश्व को अपना परिवार समझते थे और वह सब के विकास और सबके मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान के बारे में सोचते थे उन्होंने खुद को कभी किसी एक दायरे में नहीं समेटा उन्होंने अपने आपको हमेशा बढ़ने दिया अपनी भावनाओं को अपनी सोच को उन्होंने हमेशा विस्तृत किया और आज जब हम सभी एक सीमित सोच के दायरे में सिमटते जा रहे हैं ऐसे में रवींद्रनाथ टैगोर का आदर्श हमारे लिए बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर वह इंसान थे जिन्होंने भारत को विश्व मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई जिसके लिए पूरा भारत उन्हें हमेशा नमन करता रहेगा।
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल के पुलिस लाइन इलाके में स्थित यूथ हॉस्टल में जिला तथ्य और संस्कृति विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान जिले के जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल नगर निगमके चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी एसडीओ के अलावा जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी यहां उपस्थित थे इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए यहां बच्चों ने रविंद्र संगीत पेश किया और रविंद्र नृत्य के कार्यक्रम भी हुए इस दौरान सभी वक्ताओं ने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है आज के इस दौर में उनकी प्रासंगिकता और बढ़ जाती है क्योंकि उन्होंने पूरे विश्व को एक सूत्र में भी पिरोने की बात कही थी जिसकी आज सबसे ज्यादा जरूरत है वहीं जिला शासक एस पोन्नाबलम ने कहां की पूरे प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी जिला तथ्य और संस्कृति विभाग की तरफ से रविंद्र जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक अनुष्ठान हुए उन्होंने कहा कि इसके जरिए रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन उनके कार्य और विशेष कर आज के समाज में उनकी प्रासंगिकता को याद किया गया।
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से आज आसनसोल के रविंद्र भवन परिसर में लगे रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस मौके पर यहां समाज सेवी सुदेशना घटक सहित आसनसोल महिला उद्योग की तमाम सदस्य उपस्थित थी इस मौके पर सुदेशना घटक ने कहा कि आज रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती है उन्होंने कहा कि रवीन्द्र नाथ वह व्यक्ति थे जिन्होंने पूरे भारत और खासकर बंगाल और बंगालियों को पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिलाई जिसके लिए हम सब उनके हमेशा के लिए ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि आज की नई पीढ़ी कहीं ना कहीं रविंद्र भावना से दूर होती जा रही है इसके लिए कहीं ना कहीं हमारे हालात जिम्मेदार हैं लेकिन हम सबको यह कोशिश करनी होगी कि जब तक हमारा अस्तित्व है रविंद्र नाथ टैगोर हमारे साथ रहे।