

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर रोड के नीमताल स्थित आधे दर्जन दुकानों में गुरुवार देर रात को आग लगने से अफरा तफरी मच गई दुकानों में आग लगने से स्थानीय लोगों में भाई का माहौल जैसे ही इलाके के लोगों को खबर मिले की दुकानों में आग लगी है आग बुझाने की प्रयास शुरू किया साथ ही साथ इसकी सूचना हीरापुर थाना को दी गई और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई घटनास्थल पर दमकल के दो इंजन पहुंचकर आग बुझाने की कार्य शुरू किया जब तक दमकल कर्मी लोग आग बुझाते पूरे दुकान राख में तब्दील हो चुकी प्रत्येक दृश्य के अनुसार इस अग्नि घटना में एक सालों चाय की दुकान होटल लोहार की दुकान गैरेज चिकन शॉप जलने की खबर है हालांकि अग्नि की घटना में किसी तरह के चिकन शॉप में रखी मुर्गियों को हनी नहीं पहुंची उसे बचा लिया गया दुकानदार इस घटना से काफी दुखी है शुक्रवार की सुबह दुकानदार राज के ढेर को समेटने में जुटी थी। घंटा मस्कत के बाद आज पर काबू पाई गई तब तक सारी दुकानें जलकर खाक दुकानदारों की माथे पर हाथ।












Leave a Reply