
पब्लिक न्यूज आसनसोल , पश्चिम बंगाल आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित कॉफी हाउस मे एक संवाददाता सम्मलेन कर पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक चेयरमेन मोहमद फिरोज खान एवं जिला अल्पसंख्य वाइस चेयरमैन सरफराज़ अलम , अल्पसंख्य जिला जेनरल सेक्रेटरी मामून राशिद उपस्थित थे । पश्चिम बर्दवान कांग्रेस के अल्पसंख्यक चेयरमेन मोहमद फिरोज खान ने तृणमूल अल्पसंख्यक नेता के ठग बेटे के खिलाफ बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा है की ट्रेडिंग के नाम पर करीब तीन हजार मासूम लोगों से चार सौ करोड़ से ऊपर की ठगी मामले मे एक अकेला तहसीन अहमद आरोपी नही, उसके साथ और भी लोग शामिल हैं, जिसमे तृणमूल के कई अन्य नेता भी हैं, तहसीन की गिरफ़्तारी के बाद सारा खुलासा हो जाएगा, उन्होंने कहा अगर भाजपा मामले की सिबिआई और ईडी की जाँच की मांग कर रही है तो वह भी मामले मे सिबिआई और ईडी जाँच की मांग कर रहे हैं, पर उनको यह सक है की कहीं भाजपा अंडर टेबल उनके साथ सेट ना हो जाए, ठीक उसी तरह जैसे सारदा और नारदा घोटाले के मामले मे हुआ, उन्होंने कहा आसनसोल मे हुई इस ठगी ने शिल्पाँचल के करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों को सड़क पर ला दी है, वह पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं, साथ ही वह भुखमरी के कगार पर भी पहुँच गए हैं, यह मामला सारदा और नारदा से कम नही है, उन्होंने कहा इस मामले को रफा दफा करने के चक्कर मे तृणमूल के नेता और मंत्री लगे हैं, क्योंकि वह जानते हैं की अगर जाँच आगे बढ़ी तो वह भी कहीं ना कहीं बेनकाब हो जायेंगे, इस लिये वह मामले को मैनेज करने के चक्कर मे लगे हैं, उन्होंने कहा ठगी के शिकार हुए पीड़ितों को पहले ही आरोपी ने तीन बार पैसे देने की बात कही और वह फेल हो गया, इस बार भी वह टाईम मांग रहा, मंत्री भी पीड़ितों को आश्वासन दे रहे हैं की वह आरोपी को टाईम दें उनका पैसा वापस मिल जाएगा, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की तृणमूल संवाददाता सम्मलेन कर पत्रकारों को कह रही है की उन्होंने आरोपी के पिता सकिल अहमद को पार्टी से बाहर निकाल चुकी है, जबकि कई बार आरोपी के पिता को मंत्री मलय घटक के अलावा अन्य तृणमूल नेताओं के साथ कई कार्यक्रमो मे देखा गया है




























































