

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल:-पश्चिम बर्दवान जिले आसनसोल रेल मंडल के अंडाल रेलवे अस्पताल में 45 वर्षीय मृत्युंजय माझी नाम के रेलकर्मी का शोचालय से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. शारीरिक अस्वस्थता के कारण अस्पताल प्रशासन ने सोमवार की रात मृत्युंजय मांझी को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया था,रात को हीं शौचालय में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया, सुबह-सुबह जब दुसरे मरीज शौचालय गया तो यह नजारा देखा और शोर मचाया, उसके बाद अस्पताल के डाक्टर स्टाफ ने घटना की जानकारी रेल पुलिस और अंडाल थाना को दिया,पुलिस घटना स्थल पर आकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,उसके बाद परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे शव देखकर
फूट-फूट कर रोने लगे और अस्पताल प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया,घटना के संबंध में मृतक की पत्नी अर्पिता मांझी ने बताया की मेरे पति को रेलवे अधिकारी कई महीनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, तबियत खराब होने के बाद भी छुट्टी या रेस्ट भी नही देता था,सुबह 5 बजे डिउटी जाना पड़ता था,मैं कई बार उनके अधिकारी से कहा की सर इनको वहां से तबादला कर दिजिए लेकिन एक भी नही सुना,तबियत खराब हुआ इस लिए रेल अस्पताल अंडाल में दाखिल कराया था मानसीक तनाव से ग्रस्त था इसी कारण है की फांसी लगाई है,इन्हीं कारणों से रेलवे अस्पताल में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.










Leave a Reply