

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान पांडेश्वर :–पाण्डेश्वर विधानसभा अंतगर्त बहुला अंचल के प्योर जामबाद सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमिटी की और सें खिचड़ी का आयोजन किया गया।इस दौरान प्योर जामबाद पूजा कमिटी के सेक्रेटरी एम.डी शत्रुद्दीन हुसैन नें कहा की की यहाँ प्योर जामबाद पूजा कमिटी की और सें हर वर्ष दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर करीब 8000 हजार आदमी को खिचड़ी का महाभोग करवाते हैं।उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम 1952 सें चलती आ रहीं हैं और हर वर्ष लोग हर जगह सें आते हैं और माहा भोग ग्रहण करते हैं।जामुरिया विधानसभा के विधायक हरे राम सिंह,युवा नेता प्रेम पाल सिंह,बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह,बहुला अंचल के सभापति उत्तम मिर्धा,पूजा कमिटी के अध्यक्ष मोहन मुखर्जी,मायनोरिटी सेल के अध्यक्ष एम.डी मिराज हुसैन,बंटी सिंह, पंचायत सदस्य चंचला बाउरी,काकुली बाउरी उपस्थित रहें।





Leave a Reply