
पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: शुक्रवार को लाउदोहा थाना क्षेत्र के बनग्राम न्यूपीट कोलियरी के श्रमिक आवास में आग लगने से दहशत फैल गई, दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया दुर्गापुर फरीदपुर (लावदोहा) थाना क्षेत्र के बनग्राम न्यूपिट कोलियरी के श्रमिक आवास क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गयी सुबह साढ़े दस बजे के करीब आग लगी स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पांडवेश्वर क्षेत्र के कोलियरी की न्यूपीट कोलियरी कई वर्षों से बंद और वीरान पड़ी है,स्थानीय सूत्रों के अनुसार यहां जो श्रमिक आवास है,इन आवासों में श्रमिकों के अलावा बाहरी लोग भी रहते हैं.आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही हो पाया है, आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाया गया,दमकल आकर आग बुझाया.






Leave a Reply