SAIL ISP 4 क्वार्टरों से दिनदहाड़े लाखों की चोरी

पब्लिक न्यूज़ बर्नपुर : बर्नपुर के हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर सेल आईएसपी के एबी टाइप स्थित चार आवासों को दिनदहाड़े अपराधियों ने निशाना बनाकर लूटपाट की। सेल आईएसपी कर्मियों के चार आवासों से अपराधी लाखों का सामान चुराकर ले गये। इससे सेल आई स्पीक के कर्मियों के अंदर भया का माहौल ।खबर मिलने के साथ ही पुलिस और पार्षद अशोक रूद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा घटना की छानबीन शुरू की जा रही है। पार्षद ने भी घटना को लेकर चिंता जताई तथा पुलिस से जल्द कार्रवाई करने को कहा। और इस समय पुलिस को टहलदारी बढ़ाने की आवेदन भी की लोगों में एक सही मैसेज जा सके नहीं तो लोग डरे हुए रहेंगे और ठीक तरीका से पूजा में अपना दिन कटा नहीं पाएंगे।
सेल आईएसपी कर्मी हेमंत पांडा ने बताया कि अपराधियों ने उनके आवास से सोने के गहने आदि चुराये हैं। खबर पाकर पुलिस और पार्षद आये थे। वह लोग चाहते हैं कि पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे। बताया जाता है कि सेल आईएसपी के एबी टाइप क्वार्टर में यूनिट जी 2 और 4, 37-1 तथा 21-1 में चोरी हुई कुल मिलाकर करीब ढ़ाई लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts