Category: HINDI NEWS

  • लावदोहा थाना क्षेत्र के गोगला में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।

    लावदोहा थाना क्षेत्र के गोगला में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: मानव शरीर का कंकाल बरामद होने की घटना से सनसनी फैल गयी. दुर्गापुर फरीदपुर (लावदोहा) थाने के गोगला गांव स्थित हनुमान मंदिर के पीछे रविवार की सुबह कंकाल बरामद किया गया. कंकाल निकलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई,
    तीन दिन पहले पांडवेश्श्वर पुलिस स्टेशन के नवग्राम पंचायत क्षेत्र में एक मानव शरीर की एक पैर मिली थी. यह पैर किसकी है इसका रहस्य अभी तक सामने नहीं आया है,इसी बीच रविवार की सुबह एक मानव शरीर का कंकाल बरामद किया गया. कंकाल दुर्गापुर फरीदपुर थाना के गोगला पंचायत के हनुमान मंदिर के बगल के इलाके से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर कंकाल बरामद किया और थाने ले गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि कंकाल मानव शरीर है, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गोगला के बंगराम बाग्दी पारा इलाके का एक व्यक्ति काफी समय से लापता है, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस बात को लेकर अटकलें फैल रही हैं कि क्या बरामद हुआ कंकाल उसी का है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • भुईया समाज उत्थान समिति की और से रक्तदान शिविर आयोजित की गई।

    भुईया समाज उत्थान समिति की और से रक्तदान शिविर आयोजित की गई।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: केंदा क्षेत्र के ख़ास केंदा नजरुल पल्ली में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भुईया समाज उत्थान समिति की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिंटू भुईया ने कहा की आज से करीब 70 साल पहले मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का जन्म हुआ था और आज ममता बनर्जी 70 वर्ष की हो गई,इसी शुभ अवसर पर हमलोग रक्तदान शिविर और जागरूकता रैली का भी आयोजन किये है,रक्तदान शिविर मे कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया, इस कार्यक्रम में आसनसोल जिला हस्पताल ने रक्त संग्रह में अपना सहयोग दिया,इस दौरान भुईया समाज पांडवेश्श्वर ब्लॉक परशुराम भुईया,डॉ ललिता भुईया,मंटू भुईया,जमुरिया ब्लॉक 2 के अध्यक्ष संदीप भुईया,डब्लू भुईया,ललन बाउरी तथा समस्त भुईया समाज के सदस्य गण उपस्थित रहें.

  • खास काजोरा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में लिट्टी चोखा उत्सव मनाया गया।

    खास काजोरा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में लिट्टी चोखा उत्सव मनाया गया।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के खास काजोरा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सह कारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया की ओर से लिट्टी चोखा उत्सव मनाया गया,इस लिट्टी चोखा उत्सव में अतिथि के रूप में सी,एम,सी एचएमएस के महा मंत्री शिवकांत पांडे, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी,सहकारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया,अंडाल पंचायत समिती कर्माध्यक्ष कौशिक मंडल, मलय घाटी,जयंतो मिश्रा,जितेंद्र सिंह, मनोज नोनिया,विजय अधिकारी,जवाहर नोनिया,आशीष सिंह, चंदना अधिकारी,सुनिता देवी नोनिया,फगुनी हरिजन,प्रताप कुमार और लडंतु नोनिया तथा समस्त नेता व समर्थक मौजूद रहे,इस अवसर पर एस,के,पांडे ने कहा यल लिट्टी चोखा कार्यक्रम तो सिर्फ बाहना है आप सभी तृणमूल कांग्रेस के सैनिकों को एक साथ लाना और आने वाली विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को चौथी बार विजय बनाना है,इस लिए यह लिट्टी चोखा कार्यक्रम आयोजित की गई है,मैं अपने श्रमिक भाइयों से कहना चाहता हूं विष्णुदेव नोनिया जी बरगद का पेड़ है,इसको संजोकर रखिए, आप हर सुख दुख में 24 घंटा आप के पास खड़ा रहता है, लिट्टी चोखा उत्सव में दो हजार के लगभग तृणमूल कांग्रेस के सदस्य गण उपस्थित रहे सभी ने लिट्टी चोखा खाया.

  • शंकरपुर मोड मैरिज हॉल में महिला तृणमूल कांग्रेस की कर्मी सभा।

    शंकरपुर मोड मैरिज हॉल में महिला तृणमूल कांग्रेस की कर्मी सभा।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से उखरा शंकरपुर मोड़ के निकट स्थित मैरिज हॉल में कर्मी सभा का आयोजन किया गया इस कर्मी सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बर्दवान महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा असीमा चक्रवर्ती उपस्थित रही,कर्मी सभा में उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के सम्मान एवं उनके विकास के लिए कई कार्य किया गया है,महिलाओं को मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करना है, बच्चियों के लिए छात्र-छात्राओं के लिए ऐसी कई योजना चलाई है कन्याश्री रुपाश्री साबूज साथी जैसी योजना लाई है इसके अलावा महिलाओं को राजनीति में लाया है विधायक सांसद बनाया है, इस कारण सभी महिलाओं को उनके साथ निभाने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में महिलाओं को और सशक्तिकरण किया जा सके, इस मौके पर अंडाल प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कालू बरन मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनका सशक्तिकरण करने में माननीय मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा योगदान है, इस कार्यक्रम में उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोले, उप प्रधान शरण सहगल पंचायत सदस्य राजू मुखर्जी जिला परिषद की सदस्या कृष्ण बनर्जी अंडाल प्रखंड महिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री सुजाता बसु सरकार पश्चिम बर्दवान युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पार्थो देवासी आदि उपस्थित रहे.

  • इलाज के दौरान 5.5 वर्ष के मासुम बच्चे की मौत के बाद डाक्टर के चेंबर मे तोडफोड सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन।

    इलाज के दौरान 5.5 वर्ष के मासुम बच्चे की मौत के बाद डाक्टर के चेंबर मे तोडफोड सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा में डाक्टर राजेश माजी के इलाज से 5.5 वर्ष की मासुम के मौत के बाद गुस्साए परिजनों डाक्टर के चेंबर में तोडफोड किया,
    जवालभांगा निवासी मृत बच्चे के पिता रबिन बाउरी ने बताय मैं मेरा बेटा गोबिंद बाउरी (5.5) वर्ष को उल्टी और पैयखाना होने के कारण बच्चे को लेकर डाक्टर उखरा राजेश माजी के पास लेकर आया, डाक्टर ने पानी चढाना शुरु किया और तीन सुई भी लगाया उसके बाद मेरा बेटा धीरे धीरे शांत हो गया,
    इधर मौत की खबर मिलते हीं परिजन उत्तेजित हो गये और चेम्बर में तोडफोड शुरु कर दिय,घटना की जानकर मिलते हीं उखरा फांडी प्रभारी सिउली मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, उसके थोडी देर बाद अंडाल थाना प्रभारी मेघनाद मंडल भी पहुंचे, तब तक भीड काफी जमा हो गई और सड़क पर बच्चे का शव रख कर हंगामा करने लगा पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड उग्र होगया और पुलिस पर हमला कर दिया इस हमले में अंडाल थाना प्रभारी के सीर पर चोंटे भी आई वे घायल हो गया,पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पडा,
    अंत में डाक्टर राजेश माजी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया उसके बाद आंदोलन कारी शांत हुआ,डाक्टर के खिलाफ कोई शिकायत नही मिलने पर डाक्टर को रिहा कर दिया.

  • रेलवे द्वारा कुल्टी के बाल्तोरिया क्षेत्र में लोगों को हटाने की कोशिश के खिलाफ कांग्रेस का डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन

    रेलवे द्वारा कुल्टी के बाल्तोरिया क्षेत्र में लोगों को हटाने की कोशिश के खिलाफ कांग्रेस का डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल अमित गुप्ता:– आसनसोल :आज कांग्रेस की तरफ से जिला शासक दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया इस मौके पर यहां कांग्रेस की तरफ से प्रसेनजीत पुईतुंडी शाह आलम सहित तमाम कांग्रेस नेता उपस्थित थे इनका कहना है कि रेलवे की तरफ से कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में आसनसोल नगर निगम के 66 और 70 नंबर वार्ड में रेलवे की परियोजना को पूरा करने के लिए लगभग 70 सालों से रह रहे लोगों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है इनका कहना है कि चुनाव से पहले एक नोटिस जारी किया गया था लेकिन उसके बाद इन लोगों को कोई नोटिस नहीं दिया गया आज अचानक रेलवे के अधिकारी आते हैं और उनसे कहते हैं कि रेलवे की जमीन खाली करनी होगी उन्होंने कहा कि इस प्रचंड ठंडी में वहां पर रहने वाले गरीब तबके के लोग कहां जाएंगे उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का कहना है कि बिना पुनर्वास के किसी को भी अपनी जगह से हटाया नहीं जा सकता ऐसे में रेलवे द्वारा लोगों को बिना पुनर्वास दिए हटाने की बात कही जा रही है लेकिन सभी बड़े नेता खामोश है उन्होंने साफ कहा कि उस जगह पर लगभग चार ऐसे मोहल्ले हैं जहां पर 300 से ज्यादा परिवार रहते हैं ऐसे में उनको बिना पुनर्वास के रेलवे द्वारा हटा दिया जाना अमानवीय कार्य है उनका साफ कहना है कि जब तक उनको पुनर्वास नहीं दिया जाता कांग्रेस उनको वहां से हटने नहीं देगी। इनका कहना है कि अगर रेलवे प्रशासन द्वारा जबरदस्ती उनको वहां से हटाने की कोशिश की गई तो कांग्रेस और डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगी।

  • कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बाल्टोरिया में रेलवे द्वारा जमीन खाली करने की कोशिश का टीएमसी ने किया विरोध बीजेपी विधायक के खिलाफ लगाए गए नारे

    कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बाल्टोरिया में रेलवे द्वारा जमीन खाली करने की कोशिश का टीएमसी ने किया विरोध बीजेपी विधायक के खिलाफ लगाए गए नारे

    पब्लिक न्यूज़ प्रकाश दास कुल्टी :कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बलतोड़िया में रेलवे द्वारा वहां पर रेलवे के जमीनों पर घर बनाकर रह रहे लोगों को हटाने का नोटिस जारी किया गया है रेलवे की तरफ से कहा गया है कि वहां पर फ्रेट कॉरिडोर बनेगा जिस वजह से उनको जमीन खाली करनी होगी लेकिन लोगों का कहना है कि वह लोग वहां पर पिछले 70 वर्षों से रह रहे हैं आज अचानक रेलवे द्वारा उनको उस जमीन से फटने के लिए कहा जा रहा है इस मौके पर यहां टीएमसी नेत्री और आसनसोल नगर निगम की एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा और अन्य टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सबके सर पर छत होगी लेकिन वह लोगों को बेघर कर रहे हैं उन्होंने साफ कहा कि जब तक रेलवे की तरफ से वहां पर रह रहे लोगों को पुनर्वास नहीं दिया जाता टीएमसी किसी भी गरीब इंसान को बेघर होने नहीं देगी। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता बुलडोजर के सामने लेते जाएंगे उनका साफ कहना था कि यह गुजरात या उत्तर प्रदेश नहीं है यह बंगाल है जहां पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में गरीबों की सरकार चल रही है जो किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने कहा कि टीएमसी विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन लोगों के साथ अन्याय भी नहीं होने दिया जाएगा वही इस बारे में जब हमने कुल्टी के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार से बात की तो उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से यहां पर फ्रेट कॉरिडोर बनाया जाएगा लेकिन राज्य सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है इस वजह से काम रुका हुआ है उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में रेलवे की नौ परियोजनाएं हैं जो जमीन नहीं मिलने की वजह से रुकी हुई है जिससे40 हजार करोड रुपए की परियोजना फंसी हुई है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी के बारे में सहानुभूति के साथ विचार करती है लेकिन रेलवे की परियोजनाओं का पूरा होना भी जरूरी है।

  • पश्चिम बर्दवान जिला शासक के दफ्तर में आज जिला शासक की अगुवाई में नए वोटर लिस्ट के समीक्षा बैठक हुई

    पश्चिम बर्दवान जिला शासक के दफ्तर में आज जिला शासक की अगुवाई में नए वोटर लिस्ट के समीक्षा बैठक हुई

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव :–पश्चिम बर्दवान जिला शासक के दफ्तर में आज जिला शासक की अगुवाई में नए वोटर लिस्ट के समीक्षा बैठक हुई यहां पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे इसके अलावा जिला शासक सहित जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे यहां पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोटर लिस्ट को लेकर अपनी कुछ शिकायत है जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत की खासकर फर्जी वोटर का मामला उठाया गया इनका कहना है कि वोटर लिस्ट में सुधार चलाया जाता है लेकिन फिर भी फर्जी वोटर रह जाते हैं जिला प्रशासन को चाहिए कि फर्जी वोटर को हटाया जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया के निष्पक्षता को सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा एक और मुद्दे पर चर्चा हुई बहुत अच्छी मृत मतदाताओं का मुद्दा जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी है उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाने पर सभी राजनीतिक दलों द्वारा जोर दिया गया।

  • बाराबनी ब्लाक प्रशासन और बाराबनी थाना की तरफ से आज एक संयुक्त अभियान चलाकर जामग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत अमूलिया इलाके में अजय नदी पर बने एक अवैध रास्ते को तोड़ दिया गया

    बाराबनी ब्लाक प्रशासन और बाराबनी थाना की तरफ से आज एक संयुक्त अभियान चलाकर जामग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत अमूलिया इलाके में अजय नदी पर बने एक अवैध रास्ते को तोड़ दिया गया

    पब्लिक न्यूज़ बाराबनी मनोज शर्मा:– बाराबनी ब्लाक प्रशासन और बाराबनी थाना की तरफ से आज एक संयुक्त अभियान चलाकर जामग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत अमूलिया इलाके में अजय नदी पर बने एक अवैध रास्ते को तोड़ दिया गया आपको बता दें कि बंगाल से झारखंड आने जाने के लिए अजय नदी पर अवैध रूप से एक अस्थाई ब्रिज का निर्माण किया गया था कहा जा रहा है कि झारखंड में रहने वाले लोग इस ब्रिज का इस्तेमाल करते थे विशेष कर बंगाल के क्षेत्र में जो अस्पताल है वहां पर इस रास्ते का इस्तेमाल करते हुए झारखंड के हजारों लोग आते थे लेकिन आज जेसीबी मशीन के जरिए इस अस्थाई ब्रिज को तोड़ दिया गया इस बारे में बाराबनी के वीडियो शिलाजीत भट्टाचार्य ने कहा कि इस तरह से नदी पर अवैध रूप से ब्रिज नहीं बनाया जा सकता नदी के गति को रोका नहीं जा सकता अगर नदी पार करनी है तो ब्रिज बनाना होगा इस तरह से घाट बनाकर लोग यातायात नहीं कर सकते इसीलिए इसे तोड़ दिया गया उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी हालांकि जब हमने कुछ लोगों से बात की तो उनका कहना है कि इस तरह के घाट कई इलाकों में है और इससे विशेषकर झारखंड के गरीब तबके के लोगों को काफी आसानी होती है खासकर इलाज के लिए वह लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं उन्होंने कहा कि अगर सड़क के रास्ते झारखंड से बाराबनी आना होगा तो उन्हें रुनाकूड़ाघाट होकर आना होगा जो कि तकरीबन 27 किलोमीटर पड़ता है लेकिन नदी के ऊपर बने इस अस्थाई घाट से झारखंड से बाराबनी आने में सिर्फ चार किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं खासकर आसनसोल जिला अस्पताल जाने के लिए झारखंड के लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा स्थानीय ईंट भट्टा आदि में काम करने के लिए भी झारखंड से मजदूर आते हैं। लोगों ने बताया कि झारखंड में बंगाली माध्यम के स्कूल नहीं होने की वजह से उस क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को यहां बांग्ला माध्यम स्कूलों में भेजते हैं । बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के जाम ग्राम इलाके लोगों का कहना है कि इस तरफ के लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी लेकिन झारखंड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वहीं जब हमने इस बारे में बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि सिर्फ बाराबनी नहीं जमुरिया पांडवेश्वर आदि इलाकों में भी इस तरह के अस्थाई घाट बनाए गए हैं ताकि झारखंड से लोग आ सके उन्होंने कहा कि झारखंड में चिकित्सा का इतना अच्छा इंतजाम नहीं है इस वजह से लोग इस तरह के अस्थाई घाटों का निर्माण करते हैं। इसके अलावा रोजगार के लिए भी लोग आते हैं।

  • आदिवासियों की जमीन गैर कानूनी तरीके से गैर आदिवासी लोगों द्वारा कब्जा किए जाने के खिलाफ आज पश्चिम बंगाल आदिवासी कोड़ा समाज कल्याण संगठन की तरफ से एक रैली निकाली गई

    आदिवासियों की जमीन गैर कानूनी तरीके से गैर आदिवासी लोगों द्वारा कब्जा किए जाने के खिलाफ आज पश्चिम बंगाल आदिवासी कोड़ा समाज कल्याण संगठन की तरफ से एक रैली निकाली गई

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल अमित गुप्ता:– आदिवासियों की जमीन गैर कानूनी तरीके से गैर आदिवासी लोगों द्वारा कब्जा किए जाने के खिलाफ आज पश्चिम बंगाल आदिवासी कोड़ा समाज कल्याण संगठन की तरफ से एक रैली निकाली गई जिसमें पश्चिम बर्दवान जिले के तमाम हिस्सों से आए आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया उन्होंने बीएलआरओ और एडीएम एलआर कार्यालय को ज्ञापन भी सौंपा। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के नेता सुकुमार पोडा ने बताया कि जिस तरह से आदिवासियों की जमीनों पर गैर आदिवासी लोगों का कब्जा हो रहा है इसके खिलाफ या अभियान चलाया जा रहा है और ज्ञापन सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के पास अपनी जमीन के सभी कागजात होने के बावजूद उनका म्यूटेशन नहीं हो रहा है। इन सब की वजह से आदिवासी समाज के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर राज्य की रैली निकाली गई और ज्ञापन सोपा गया।