


पब्लिक न्यूज आसनसोल आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस लाइन्स में आज ट्रैफिक इंस्पेक्टर आलोक कुमार मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आलोक कुमार मंडल की 6 तारीख को अचानक तबियत बिगड़ गई थी। उन्हें दुर्गापुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। आज पुलिस लाइन्स में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी डीसी ट्रैफिक पीवीजी सतीश ए सी पी ट्रैफिक प्रदीप कुमार मंडल आसनसोल दक्षिण थाने के प्रभारी कौशिक कुंडू नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड प्रभारी मोहम्मद अशरफुल इस्लाम दक्षिण ट्रैफिक प्रभारी संजय मंडल कुल्टी ट्रैफिक गार्ड प्रभारी चिन्मय मंडल सहित पुलिस कमिश्नरेट के तमाम अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे। सभी ने स्वर्गीय आलोक कुमार मंडल के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। इस संदर्भ में डीसी ट्रैफिक पीवीजी सतीश ने बताया कि आलोक कुमार मंडल एक बेहतरीन अधिकारी थे। उनका इस तरह से चले जाना पुलिस महकमे के लिए नुकसान है। आज उनको पुलिस लाइन्स में श्रद्धांजलि दी गई। आपको बता दें स्वर्गीय आलोक कुमार मंडल बेहरामपुर के रहने वाले थे। उनका एक बेटा और एक बेटी है।
































