Category: HINDI NEWS

  • आसनसोल में करोड़ों के घोटाले के विरोध में भाजपा दक्षिण के विधायक उतरी सड़क पर

    आसनसोल में करोड़ों के घोटाले के विरोध में भाजपा दक्षिण के विधायक उतरी सड़क पर

    पब्लिक न्यूज आसनसोल : – आसनसोल :आसनसोल के रेल पार इलाके में टीएमसी के पश्चिम वर्धमान जिले के अल्पसंख्यक सेल के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट शकील अहमद के बेटे तहसन अहमद के खिलाफ चिट फंड मामले में 350 करोड रुपए लोगों से हड़पने का आरोप लग रहा है बताया जा रहा है कि उसने तकरीबन 3000 परिवार के लोगों से यह पैसा लिया था अच्छा रिटर्न देने का लालच देकर उसने यह पैसा लिया था लेकिन अब किसी को भी पैसा नहीं मिल रहा है इस मुद्दे पर आज आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चित्रा मोड़ के पास रोड जाम कर दिया उन्होंने टायर जला कर इस मुद्दे पर अपना विरोध प्रदर्शन किया विधायक ने बताया कि टीएमसी के माइनॉरिटी सेल के एक पदाधिकारी के बेटे द्वारा एक घोटाला किया गया है घोटाला सामने आने के बाद टीएमसी कह रही है कि उन्होंने शकील अहमद को पार्टी से निकाल दिया है।
    अग्निमित्रा पाल ने कहां की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि टीएमसी शकील अहमद को पार्टी में रखती है या नहीं असली मुद्दा यह है कि जिन लोगों का पैसा लूटा गया है उनको उनके पैसे वापस मिल रहे हैं या नहीं उन्होंने कहा कि आज क्योंकि गबन करने वाला व्यक्ति टीएमसी से जुड़ा हुआ है उसके खिलाफ पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है लेकिन अगर भाजपा के किसी कार्यकर्ता द्वारा अपराध नहीं भी किया गया होता तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाता है।
    उन्होंने कहा कि आज टीएमसी के स्थानीय नेता यह जताने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें इस घोटाले के बारे में कुछ भी पता नहीं है लेकिन यह सच्चाई नहीं है सबको सब कुछ पता है यहां तक की मंत्री मेयर पुलिस कमिश्नर सहित प्रशासन के सभी को इस बात की खबर थी कि पिछले 5 वर्षों से यह घोटाला चल रहा है लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा अब जबकि मामला सामने आ गया है तो सब अपना पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी और जब तक सभी लोगों को उनके पैसे वापस नहीं मिल जाते भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा।

  • 450 करोड़ घोटाले मे तृणमूल नेता का बेटा ही नही और भी लोग हैं शामिल, मोहमद फिरोज अल्पसंख्यक नेता कांग्रेस

    450 करोड़ घोटाले मे तृणमूल नेता का बेटा ही नही और भी लोग हैं शामिल, मोहमद फिरोज अल्पसंख्यक नेता कांग्रेस

    पब्लिक न्यूज आसनसोल , पश्चिम बंगाल आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित कॉफी हाउस मे एक संवाददाता सम्मलेन कर पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक चेयरमेन मोहमद फिरोज खान एवं जिला अल्पसंख्य वाइस चेयरमैन सरफराज़ अलम , अल्पसंख्य जिला जेनरल सेक्रेटरी मामून राशिद उपस्थित थे । पश्चिम बर्दवान कांग्रेस के अल्पसंख्यक चेयरमेन मोहमद फिरोज खान ने तृणमूल अल्पसंख्यक नेता के ठग बेटे के खिलाफ बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा है की ट्रेडिंग के नाम पर करीब तीन हजार मासूम लोगों से चार सौ करोड़ से ऊपर की ठगी मामले मे एक अकेला तहसीन अहमद आरोपी नही, उसके साथ और भी लोग शामिल हैं, जिसमे तृणमूल के कई अन्य नेता भी हैं, तहसीन की गिरफ़्तारी के बाद सारा खुलासा हो जाएगा, उन्होंने कहा अगर भाजपा मामले की सिबिआई और ईडी की जाँच की मांग कर रही है तो वह भी मामले मे सिबिआई और ईडी जाँच की मांग कर रहे हैं, पर उनको यह सक है की कहीं भाजपा अंडर टेबल उनके साथ सेट ना हो जाए, ठीक उसी तरह जैसे सारदा और नारदा घोटाले के मामले मे हुआ, उन्होंने कहा आसनसोल मे हुई इस ठगी ने शिल्पाँचल के करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों को सड़क पर ला दी है, वह पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं, साथ ही वह भुखमरी के कगार पर भी पहुँच गए हैं, यह मामला सारदा और नारदा से कम नही है, उन्होंने कहा इस मामले को रफा दफा करने के चक्कर मे तृणमूल के नेता और मंत्री लगे हैं, क्योंकि वह जानते हैं की अगर जाँच आगे बढ़ी तो वह भी कहीं ना कहीं बेनकाब हो जायेंगे, इस लिये वह मामले को मैनेज करने के चक्कर मे लगे हैं, उन्होंने कहा ठगी के शिकार हुए पीड़ितों को पहले ही आरोपी ने तीन बार पैसे देने की बात कही और वह फेल हो गया, इस बार भी वह टाईम मांग रहा, मंत्री भी पीड़ितों को आश्वासन दे रहे हैं की वह आरोपी को टाईम दें उनका पैसा वापस मिल जाएगा, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की तृणमूल संवाददाता सम्मलेन कर पत्रकारों को कह रही है की उन्होंने आरोपी के पिता सकिल अहमद को पार्टी से बाहर निकाल चुकी है, जबकि कई बार आरोपी के पिता को मंत्री मलय घटक के अलावा अन्य तृणमूल नेताओं के साथ कई कार्यक्रमो मे देखा गया है

  • समाजसेवी धार्मिक प्रवृत्ति के धनी सह ली क्लब के संपादक श्री कृष्णा प्रसाद  ने श्री श्री रवि षष्ठी छठ पूजा व्रत को जन-जन तक पहुंचाने तथा सामग्रियों का वितरण स्वयं अपने हाथों से किया

    समाजसेवी धार्मिक प्रवृत्ति के धनी सह ली क्लब के संपादक श्री कृष्णा प्रसाद  ने श्री श्री रवि षष्ठी छठ पूजा व्रत को जन-जन तक पहुंचाने तथा सामग्रियों का वितरण स्वयं अपने हाथों से किया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– पश्चिम बंगाल आसनसोल शिल्पांचल में सनातन संस्कृति के झंडा को बुलंद करने वाले विशिष्ट समाजसेवी धार्मिक प्रवृत्ति के धनी सह ली क्लब के संपादक श्री कृष्णा प्रसाद जी ने श्री श्री रवि षष्ठी छठ पूजा व्रत को जन-जन तक पहुंचाने एवं इस पवित्र व्रत में सभी सनातनियों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए जो संकल्प सूत्र लिए थे कि जो आर्थिक रूप से असक्षम है उनको छठ व्रत करने में कोई कठिनाई नहीं हो इसलिए वह पूजन में युक्त 31 सामग्रियों का वितरण स्वयं अपने हाथों से लोगों के बीच पहुंच कर बराकर से पानागढ़ तक आसनसोल शिल्पांचल के 9 विधानसभा में वितरण कार्यक्रम करेंगे ।
    दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को वितरण कार्यक्रम का लगातार तीसरा दिन , इस बार वह कुल्टी विधानसभा के समस्त इलाकों में एवं बराकर के इलाकों में पहुंचकर वहां के व्रतकारियों के बीच 31 पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया इस वितरण समारोह में वहां के बुद्धिजीवी वर्ग और वहां के लोगों ने इनका बहुत सम्मान और अभिवादन किया, हर छठ पूजन समितियां में जहां तक यह पहुंचे वहां के लोगों में बहुत ही उत्साह और सम्मान पाकर अपने आप में कृष्णा प्रसाद जी ऊर्जावान और उत्साहित दिखाई पड़े।

  • सीएमपीएफओ सतर्कता जागरूकता प्रश्नोत्तरी-2025 का आयोजन बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल, आसनसोल में किया गया

    सीएमपीएफओ सतर्कता जागरूकता प्रश्नोत्तरी-2025 का आयोजन बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल, आसनसोल में किया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– सीएमपीएफओ सतर्कता जागरूकता प्रश्नोत्तरी-2025 का आयोजन बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल, आसनसोल में किया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के उपलक्ष्य में, कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ), क्षेत्र-1, आसनसोल ने 24 अक्टूबर, 2025 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल, आसनसोल में सीएमपीएफओ सतर्कता जागरूकता प्रश्नोत्तरी-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन श्री सुशील कुमार सिन्हा निदेशक/प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। आयोजन दल का नेतृत्व श्री अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय आयुक्त-I ने किया और इसमें श्री अपूर्व कुमार पाठक, सहायक आयुक्त, श्री चंदन लाहा, श्री सोमनाथ बनर्जी,  श्री संतोष कुमार, , सुश्री गुनगुन जायसवाल, , श्री रितेश कुमार सिंह,  और श्री विवेक गुपता, शामिल थे।
    इस आयोजन का उद्देश्य एक स्वस्थ और संवादात्मक प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक जागरूकता के मूल्यों को बढ़ावा देना था। कक्षा सातवीं से नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने स्कूल के विभिन्न सदनों का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रश्नोत्तरी में एक प्रारंभिक लिखित दौर शामिल था, जिसके बाद शीर्ष पाँच टीमों के बीच एक ग्रैंड फिनाले हुआ। प्रतियोगिता में विविध दौर शामिल थे जैसे सामान्य जागरूकता दौर श्रव्य-दृश्य दौर रैपिड फायर दौर मिक्स्ड बैग दौर। कार्यक्रम का समन्वय सीएमपीएफओ, आसनसोल (क्षेत्र-I) के अधिकारियों द्वारा स्कूल प्राधिकारियों के सहयोग से किया गया। क्षेत्रीय आयुक्त-I, श्री अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल के प्रधानाचार्य, कर्मचारियों और छात्रों के प्रति उनके सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल के निदेशक/प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार सिन्हा के इस संदेश के साथ हुआ कि सतर्कता और सत्यनिष्ठा जागरूकता और जिम्मेदारी से शुरू होती है । छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में नैतिक आचरण के लिए प्रतिबद्ध जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

  • आसनसोल के रेल पर के रहने वाले तहसीन अहमद हजारों लोगों से निवेश के नाम पर की ठगी लगभग कई 450 करोड़ की

    आसनसोल के रेल पर के रहने वाले तहसीन अहमद हजारों लोगों से निवेश के नाम पर की ठगी लगभग कई 450 करोड़ की

    पब्लिक न्यूज आसनसोल संबद्धता बिनु :–आज कुछ लोगों ने रेल पार के जहांगीरी मोहल्ला इलाके में रहने वाले शकील अहमद उर्फ मास्टर जी के पुत्र तहसीन अहमद  पर आरोप लगाया कि उन्होंने हजारों लोगों को यह कहकर चूना लगाया है कि अगर वह उनकी योजना में निवेश करते हैं तो उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा लोगों ने बताया कि उनकी बातों में आकर उन्होंने पैसा लगाया कुछ महीनो तक तो उन्हें अच्छा मुनाफा मिला लेकिन उसके बाद पैसे मिलने बंद हो गए जब वह पैसे मांगने आए तो उन्हें बताया गया की तहसीन अहमद हादसे में घायल हो गए हैं और जिन्होंने पैसा लगाया है उनसे अक्टूबर तक का समय मांगा गया इस पर निवेश करने वालों ने उन्हें अक्टूबर तक का समय दिया लेकिन उसके बाद भी जब पैसा वापस नहीं मिला तो आज उन्होंने उनके घर के सामने हंगामा किया इस बारे में जब हमने बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि इन लोगों की बातों में आकर उन्होंने पहले ₹300000 लगाए थे जब उन्होंने देखा कि रिटर्न अच्छा मिल रहा है तो उन्होंने और ज्यादा पैसे लगाए ऐसा करते-करते 41 उनके निवेश हो चुके हैं लेकिन अब पैसा मिलना बंद हो गया है जब भी वह पैसे की बात करते हैं तो बहाने बाजी की जाती है उन्होंने कहा कि क्योंकि वह बीएसएफ में काम करते थे ।

    इसलिए कई लोगों ने उनको देखकर पैसा लगाया उनका पैसा भी डूब गया है उन्होंने कहा कि इस गोरख धंधे में सात लोग शामिल हैं और यह 450 करोड़ से ज्यादा का घोटाला है। उन्होंने बताया कि इस बारे में वह आसनसोल उत्तर के विधायक मलय घटक से भी मिले हैं मलय घटक ने आश्वासन दिया है कि जो मूल राशि है वह वापस मिल जाएगी और अब थाना भी सहयोग कर रहा है वही आसनसोल के बड़तला इलाके की रहने वाली महिला मौटुसी दत्ता ने बताया कि वह बेरोजगार है उन्होंने अपने सोने के गहने गिरवी रखकर पैसे लगाए थे उन्हें कुछ महीनो तक तो अच्छा रिटर्न मिला लेकिन फिर पैसा मिलना बंद हो गया अब जब वह पैसे मांगने जा रही हैं तो उनके साथ धक्का मुक्की की जा रही है उन्होंने बताया कि इस मामले में आसनसोल नॉर्थ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। महिला ने बताया कि उन्होंने 20 लाख रुपए लगाए हैं

  • नशे मे धुत पिकअप भेन चालक ने एक मोटरसाईकल चालक सहित टोटो और राहगीर को रोंदा, वाहन जब्त

    नशे मे धुत पिकअप भेन चालक ने एक मोटरसाईकल चालक सहित टोटो और राहगीर को रोंदा, वाहन जब्त

    पब्लिक न्यूज डेस्क बराबनी, मनोज शर्मा:– पश्चिम बंगाल बराबनी थाना अंतर्गत दोमोहानी गर्ल्स और बॉयज स्कुल के सामने तेज रफ़्तार से चला रहे नशे मे धुत पिकअप भेन चालक ने एक मोटरसाइकल, सहित एक टोटो और एक राहगीर को रोंदते हुए झाड़ीयों मे घुस गया, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या मे स्थानीय लोगों की भीड़ पहुँच गई और मौके पर बराबनी थाने को उन्होंने बुलाया, इस बिच अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार होने मे सफल हो गया, वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने पिकअप भेन को जब्त कर लिया और बराबनी थाने ले गई गई, पता चला है की। 

    वाहन दोमोहानी के ही रहने वाले किसी जय प्रकाश लाहा की है, पता यह भी चला है की जय प्रकाश लाहा ने अपने वाहन को बराबनी स्टेशन पाड़ा कटहल तल्ला का रहने वाला मोहमद राजा को चलाने के लिये दिया था, मोहमद राजा नशे मे धुत होकर वाहन चला रहा था, फिलहाल वाहन चालक मोहमद राजा घटना को अंजाम देकर फरार है, इसके अलावा वाहन मालिक मामले को रफा -दफा करवाने के लिये अपनी उच्च स्तरीय पैरवी लगा रहे हैं, स्थानीय लोगों की अगर माने तो घटना स्थल से महज 100 मीटर की दुरी पर दोमोहानी बाजार है, जहाँ सैकड़ो लोगों की भीड़ रहती है, अगर वाहन दोमोहानी बाजार तक पहुँच जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जो समय रहते टल गया, स्थानीय लोगों ने वाहन चालक के ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई और वाहन जब्त करने की मांग की है, हालांकि की इस पूरी घटना मे एक बुजुर्ग राहगीर बुरी तरह घायल बताया जा रहा है, जिसका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल मे चल रहा है, जिसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है

  • बारबानी के नए बीडीओ के रूप मे कार्य संभालेंगे शीलादित्य भट्टाचार्य

    बारबानी के नए बीडीओ के रूप मे कार्य संभालेंगे शीलादित्य भट्टाचार्य

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– बाराबनी वीडियो कार्यालय में शुक्रवार एक कार्यक्रम का आयोजन किया। नए बीडीओ के रूप मे आने के बाद।  यहां पर शीलादित्य भट्टाचार्य ने बाराबनी के नए वीडियो के रूप में कार्यभार संभाल ।  वही पुर्व वीडियो विनायक कुमार को विदाई दी गई । इस मौके पर यहां पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह के अलावा इस कार्यालय के तमाम कर्मी और अधिकारी,इस क्षेत्र के पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे । शीलादित्य भट्टाचार्य ने कहा आज फिर से दुबारा कार्यभार संभाल कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के बारे में उन्होंने काफी सुना है और जिस तरह से यहां के कर्मचारी काम करते हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। वही असित सिंह ने कहा कि आज से नए वीडियो के रूप में कार्यभार संभाल लिया शिलादित्य भट्टाचार्य जा रहा है,उम्मीद है कि पूर्व वीडियो ने जिस खूबसूरती के साथ यहां पर कार्य किया था। वह इस कार्य का सिलसिला जारी रखेंगे । उन्होंने कहा की नए वीडियो के साथ भी पूरे सहयोग करेंगे और पूर्व वीडियो को उनके कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। उनलोगों को सम्मानित किया पूरे कार्यालय की तरफ से और स्वागत किया।

  • आसनसोल Ed रेड आसनसोल  लगभग 12 घंटे बाद बगड़िया के घर से निकली टीम

    आसनसोल Ed रेड आसनसोल  लगभग 12 घंटे बाद बगड़िया के घर से निकली टीम

    पब्लिक न्यूज आसनसोल : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह से ही बालू तस्करी मामले में अपनी कार्रवाई तेज कर दी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कोलकाता, आसनसोल और झाड़ग्राम के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। जांचकर्ताओं की एक टीम ने कोलकाता के बेंटिंक स्ट्रीट स्थित एक कार्यालय में छापा मारा । इसके अलावा, झाड़ग्राम के लालगढ़ और गोपीबल्लभपुर में बालू घाटों पर भी तलाशी चल की।
    आसनसोल में, दक्षिण थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुर्गाशोल के 41 नंबर वार्ड में रहने वाले बालू कारोबारी मनीष बागड़िया के आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी सुबह से ही तलाशी अभियान चला। शाम में करीब 12 घंटे के बाद ईडी की टीम बगड़िया के घर से निकली। मनीष पर आरोप है कि वह कई जिलों में बालू घाटों का संचालन करते थे और करोड़ों रुपये का लेन-देन करते थे। उनके खिलाफ सरकारी बालू घाटों में वित्तीय गड़बड़ी और अवैध रूप से मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप हैं।
    दूसरी ओर, गोपीबल्लभपुर में जीडी माइनिंग के कार्यालय में ईडी तलाशी की। लालगढ़ में बालू कारोबारी सौरव राय के बालू घाट पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी पहुंचे गौरतलब है कि इससे पहले भी जांचकर्ताओं ने सौरव के मेदिनीपुर स्थित घर पर तलाशी ली थी। पूर्व में गोपीबल्लभपुर-1 ब्लॉक के नयाबसान में एक अन्य बालू कारोबारी शेख जहीरू शेख के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया गया था।
    कई बालू कारोबारियों पर अवैध रूप से बालू निकालकर उस पैसे को हेरफेर करने का आरोप है। जांचकर्ताओं के अनुसार, ये कारोबारी अतिरिक्त ट्रकों का उपयोग करके सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते थे। ट्रकों के नंबरों में भी हेराफेरी की जाती थी।
    जांचकर्ताओं का दावा है कि बालू निकालने के लिए जिस ट्रक को अनुमति दी जाती थी, उसी के नंबर का उपयोग करके कई अन्य ट्रकों में बालू की तस्करी की जाती थी। कई मामलों में प्रशासन इसे पकड़ नहीं पाता था, क्योंकि देखने में सब सामान्य लगता था। लेकिन वास्तव में, एक ही नंबर प्लेट का उपयोग करके कई ट्रकों के माध्यम से यह बालू घोटाला चल रहा था। बालू निकालने की अनुमति पर्ची पर क्यूआर कोड भी दिया जाता था, लेकिन आरोप है कि उस क्यूआर कोड को भी जाली बनाया जाता था।
    स्थानीय लोगों का दावा है कि इस पूरे मामले में प्रशासन के एक धड़े की मिलीभगत है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी इस सिंडिकेट में शामिल लोगों की जांच के लिए ही विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने आसनसोल और कोलकाता समेत राज्य के सात ठिकानों पर छापा मारा ।

  • एजी चर्च स्कूल आसनसोल  एडमिशन रैकेट का एजेंट लोटस पुलिस की गिरफ्त में

    एजी चर्च स्कूल आसनसोल  एडमिशन रैकेट का एजेंट लोटस पुलिस की गिरफ्त में

    पब्लिक न्यूज आसनसोल : – आसनसोल में एजी चर्च स्कूल प्रबंधन को लेकर दो गुटों के बीच जारी टकराव के बीच एक गुट ( एजीएनआई) द्वारा कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने स्कूल एडमिशन घोटाले के कथित एजेंट लोटस को गिरफ्तार कर लिया है। लोटस आसनसोल बाजार का कारोबारी है, जिसकी जूते की दुकान है। उस पर एडमिशन रैकेट के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप है।
    रेव. जॉर्ज कुट्टी वीसी ने आसनसोल उत्तर थाना में इस संबंध में एफआईआर कराई है। जिसमें कहा  है कि 23 जुलाई को एसीपी से उनलोगों के पास एक पत्र आया, जिसमें मोनिका निधि डिक्रूज द्वारा की गई शिकायत और आरोपों का जिक्र है, इसमें लोटस को एजेंट बताया गया है। इसमें स्कूल प्रबंधन के कई पदाधिकारियों के भी नाम है, जिसपर इस रैकेट में शामिल होने के आरोप है।
    जॉर्ज कुट्टी वीसी के चेयरमैनशिप में एक जांस कमेटी बनाई गई। इसमें जॉयस देवदास, विश्वदेव चटर्जी थे। जांच कमेटी ने पाया कि पांच विद्यार्थियों ने स्कूल में एडमिशन के लिए लोटस को बड़ी राशि का भुगतान किया। वहीं इसमें स्कूल के कई शिक्षक और कर्मी भी संलिप्त हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
    वहीं बीते दिनों एजी चर्च स्कूल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जांच कमेटी में शामिल जॉयस देवदास ने कहा कि जांच पूरी नहीं हुई थीष। जांच प्रक्रिया चल रही थी, इसी बीचे अचानक क्यों प्राथमिकी कराई गई पता नहीं, वहीं जांच कमेटी के चेयरमैन को अगर कुछ समस्या थी पहले कमेटी के बीच बात रखनी चाहिए थी। उन्होंने एडमिशन में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज भी किया था।  वहीं यह प्रक्रिया जब हुई समय जो प्रिंसिपल थी, यह सब उनके कार्यकाल में हुआ।लेकिन अब गिरफ्तारी हो गई है।

  • केके पैड सिंडिकेट ने रंगदारी के लिए रोके बालू‌ लदे ट्रक ? पुलिस अधिकारी चुप

    केके पैड सिंडिकेट ने रंगदारी के लिए रोके बालू‌ लदे ट्रक ? पुलिस अधिकारी चुप

    आसनसोल पब्लिक न्यूज :– केके पैड सिंडिकेट ने रंगदारी के लिए रोके बालू‌ लदे ट्रक ? । कुल्टी थाना अंतर्गत डिबूडीह चेक पोस्ट के निकट रंगदारी सिंडिकेट हावी है। झारखंड से बालू लदे 10 ट्रकों को सिंडिकेट के गुर्गों ने रोक दिया और प्रत्येक ट्रक से ₹10000 पैड के लिए मांगे। हालांकि समाचार लिखे जाना तक इस सबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी। इस कारोबार से जुड़े लोग शिकायत करने की बात कह रहे हैं। कोई शिकायत न होने के करण पुलिस भी कार्रवाई में तत्परता नहीं दिखा रही है।
    एक ट्रक चालक ने दावा किया कि वह लोग झारखंड से बालू लेकर आ रहे हैं सभी वैध दस्तावेज उनके पास है। बालू का चालान से लेकर गाड़ी‌ के कागजात सब कुछ है। इसके बावजूद शशि का नाम लेकर कुछ लोग आए और कहा कि ट्रैकों पर पैड लगेगा। प्रत्येक पैड के लिए 10-10 हजार रूपए देने होंगे। जबकि इन लोगों का कहना है सब कुछ कागज होने के बावजूद वह लोग रंगदारी क्यों दें ?
    फिलहाल इस विवाद ने हलचल तेज कर दी है एक और विरोधी दल इसे लेकर सरकार और प्रशासन पर हमलावर हो रहे हैं। दूसरी ओर सिंडिकेट माफिया खुलेआम प्रशासन को चुनौती देकर इस तरह रंगदारी वसूल रहे हैं। बताया जाता है कि के के इस सिंडिकेट का मुख्य सरगना है। एस यादव, आर मिश्रा आदि उसके गुर्गे हैं।