Category: Andal

  • खांद्रा पार्टी ऑफिस में तृणमूल कांग्रेस की और से रक्तदान सिवीर का आयोजन।

    खांद्रा पार्टी ऑफिस में तृणमूल कांग्रेस की और से रक्तदान सिवीर का आयोजन।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल :– अंडाल ब्लॉक के खांद्रा पार्टी ऑफिस में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार रक्तदान सिवीर का आयोजन किया गया।इस दौरान कुल 50 लोगों नें अपना रक्तदान किया इस सिवीर में दुर्गापुर सब डिवीसनल हस्पताल की टीम भी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के दौरान अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति कालू बरन मंडल नें कहा की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार हम सब तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हर वर्ष कोई ना कोई सामाजिक कार्यक्रम करते रहते है और आज खांद्रा तृणमूल कांग्रेस कार्यलय रक्तदान सिवीर का आयोजन किया गया है।आप सभी जानते है की आज के समय रक्तदान को जीवन दान कहा जाता है।इसीलिए हम सबको अपने जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।इस दौरान मदनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पार्थो देवासी,पश्चिम बर्धवान जिला के साधारण संपादक कौसिक मंडल,अंडाल ब्लॉक के सह सभापति मोलोय चक्रवर्ती, कॉ मेंटर कंचन मित्रा,बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह,खांन्द्र ग्राम पंचायत के प्रधान अपर्णा बाध्यकर,उप प्रधान आसीस भट्टचार्य,महिला सभानेत्री सुजाता बसु सरकार तथा समस्त सदस्य गण उपस्थित रहें।

  • गरीबों की मदद के लिए गोगला अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से शीत वस्त्र वितरण किया गया।

    गरीबों की मदद के लिए गोगला अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से शीत वस्त्र वितरण किया गया।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–:- बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बंद्योपाध्याय के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के गोगला क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस की पहल पर यह दिन बड़े धूमधाम से मनाया गया,इस दिन क्षेत्र के करीब 100 जरूरतमंद गरीबों को सर्दी के कपड़े के रूप में कंबल दिया गया, इसके अलावा गोगला क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस की ओर से क्षेत्र के एक दिव्यांग व्यक्ति को ट्राइसाइकिल दी गयी. यह कार्यक्रम गोगला क्षेत्र के मधाईपुर तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम में दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक अध्यक्ष सत्तदीप घटक, गोगला ग्राम पंचायत प्रधान श्यामल बाग्दी,गोगला ग्राम पंचायत उप प्रधान गंगाधर गोस्वामी, गोगला अंचल के अध्यक्ष गौतम घोष तथा अन्य नेता गण उपस्थित रहे, इस आयोजन को लेकर गौतम बाबू ने कहा कि पार्टी नेता ममता बनर्जी के जन्मदिन के मौके पर उनके पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए केक काटा गया. मुख्यमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्षेत्र के 100 गरीबों को कंबल सौंपे गये. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी है और रहेगी.

  • लावदोहा थाना क्षेत्र के गोगला में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।

    लावदोहा थाना क्षेत्र के गोगला में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: मानव शरीर का कंकाल बरामद होने की घटना से सनसनी फैल गयी. दुर्गापुर फरीदपुर (लावदोहा) थाने के गोगला गांव स्थित हनुमान मंदिर के पीछे रविवार की सुबह कंकाल बरामद किया गया. कंकाल निकलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई,
    तीन दिन पहले पांडवेश्श्वर पुलिस स्टेशन के नवग्राम पंचायत क्षेत्र में एक मानव शरीर की एक पैर मिली थी. यह पैर किसकी है इसका रहस्य अभी तक सामने नहीं आया है,इसी बीच रविवार की सुबह एक मानव शरीर का कंकाल बरामद किया गया. कंकाल दुर्गापुर फरीदपुर थाना के गोगला पंचायत के हनुमान मंदिर के बगल के इलाके से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर कंकाल बरामद किया और थाने ले गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि कंकाल मानव शरीर है, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गोगला के बंगराम बाग्दी पारा इलाके का एक व्यक्ति काफी समय से लापता है, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस बात को लेकर अटकलें फैल रही हैं कि क्या बरामद हुआ कंकाल उसी का है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • भुईया समाज उत्थान समिति की और से रक्तदान शिविर आयोजित की गई।

    भुईया समाज उत्थान समिति की और से रक्तदान शिविर आयोजित की गई।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: केंदा क्षेत्र के ख़ास केंदा नजरुल पल्ली में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भुईया समाज उत्थान समिति की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिंटू भुईया ने कहा की आज से करीब 70 साल पहले मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का जन्म हुआ था और आज ममता बनर्जी 70 वर्ष की हो गई,इसी शुभ अवसर पर हमलोग रक्तदान शिविर और जागरूकता रैली का भी आयोजन किये है,रक्तदान शिविर मे कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया, इस कार्यक्रम में आसनसोल जिला हस्पताल ने रक्त संग्रह में अपना सहयोग दिया,इस दौरान भुईया समाज पांडवेश्श्वर ब्लॉक परशुराम भुईया,डॉ ललिता भुईया,मंटू भुईया,जमुरिया ब्लॉक 2 के अध्यक्ष संदीप भुईया,डब्लू भुईया,ललन बाउरी तथा समस्त भुईया समाज के सदस्य गण उपस्थित रहें.

  • खास काजोरा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में लिट्टी चोखा उत्सव मनाया गया।

    खास काजोरा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में लिट्टी चोखा उत्सव मनाया गया।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के खास काजोरा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सह कारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया की ओर से लिट्टी चोखा उत्सव मनाया गया,इस लिट्टी चोखा उत्सव में अतिथि के रूप में सी,एम,सी एचएमएस के महा मंत्री शिवकांत पांडे, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी,सहकारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया,अंडाल पंचायत समिती कर्माध्यक्ष कौशिक मंडल, मलय घाटी,जयंतो मिश्रा,जितेंद्र सिंह, मनोज नोनिया,विजय अधिकारी,जवाहर नोनिया,आशीष सिंह, चंदना अधिकारी,सुनिता देवी नोनिया,फगुनी हरिजन,प्रताप कुमार और लडंतु नोनिया तथा समस्त नेता व समर्थक मौजूद रहे,इस अवसर पर एस,के,पांडे ने कहा यल लिट्टी चोखा कार्यक्रम तो सिर्फ बाहना है आप सभी तृणमूल कांग्रेस के सैनिकों को एक साथ लाना और आने वाली विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को चौथी बार विजय बनाना है,इस लिए यह लिट्टी चोखा कार्यक्रम आयोजित की गई है,मैं अपने श्रमिक भाइयों से कहना चाहता हूं विष्णुदेव नोनिया जी बरगद का पेड़ है,इसको संजोकर रखिए, आप हर सुख दुख में 24 घंटा आप के पास खड़ा रहता है, लिट्टी चोखा उत्सव में दो हजार के लगभग तृणमूल कांग्रेस के सदस्य गण उपस्थित रहे सभी ने लिट्टी चोखा खाया.

  • शंकरपुर मोड मैरिज हॉल में महिला तृणमूल कांग्रेस की कर्मी सभा।

    शंकरपुर मोड मैरिज हॉल में महिला तृणमूल कांग्रेस की कर्मी सभा।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से उखरा शंकरपुर मोड़ के निकट स्थित मैरिज हॉल में कर्मी सभा का आयोजन किया गया इस कर्मी सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बर्दवान महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा असीमा चक्रवर्ती उपस्थित रही,कर्मी सभा में उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के सम्मान एवं उनके विकास के लिए कई कार्य किया गया है,महिलाओं को मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करना है, बच्चियों के लिए छात्र-छात्राओं के लिए ऐसी कई योजना चलाई है कन्याश्री रुपाश्री साबूज साथी जैसी योजना लाई है इसके अलावा महिलाओं को राजनीति में लाया है विधायक सांसद बनाया है, इस कारण सभी महिलाओं को उनके साथ निभाने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में महिलाओं को और सशक्तिकरण किया जा सके, इस मौके पर अंडाल प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कालू बरन मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनका सशक्तिकरण करने में माननीय मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा योगदान है, इस कार्यक्रम में उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोले, उप प्रधान शरण सहगल पंचायत सदस्य राजू मुखर्जी जिला परिषद की सदस्या कृष्ण बनर्जी अंडाल प्रखंड महिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री सुजाता बसु सरकार पश्चिम बर्दवान युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पार्थो देवासी आदि उपस्थित रहे.

  • इलाज के दौरान 5.5 वर्ष के मासुम बच्चे की मौत के बाद डाक्टर के चेंबर मे तोडफोड सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन।

    इलाज के दौरान 5.5 वर्ष के मासुम बच्चे की मौत के बाद डाक्टर के चेंबर मे तोडफोड सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा में डाक्टर राजेश माजी के इलाज से 5.5 वर्ष की मासुम के मौत के बाद गुस्साए परिजनों डाक्टर के चेंबर में तोडफोड किया,
    जवालभांगा निवासी मृत बच्चे के पिता रबिन बाउरी ने बताय मैं मेरा बेटा गोबिंद बाउरी (5.5) वर्ष को उल्टी और पैयखाना होने के कारण बच्चे को लेकर डाक्टर उखरा राजेश माजी के पास लेकर आया, डाक्टर ने पानी चढाना शुरु किया और तीन सुई भी लगाया उसके बाद मेरा बेटा धीरे धीरे शांत हो गया,
    इधर मौत की खबर मिलते हीं परिजन उत्तेजित हो गये और चेम्बर में तोडफोड शुरु कर दिय,घटना की जानकर मिलते हीं उखरा फांडी प्रभारी सिउली मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, उसके थोडी देर बाद अंडाल थाना प्रभारी मेघनाद मंडल भी पहुंचे, तब तक भीड काफी जमा हो गई और सड़क पर बच्चे का शव रख कर हंगामा करने लगा पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड उग्र होगया और पुलिस पर हमला कर दिया इस हमले में अंडाल थाना प्रभारी के सीर पर चोंटे भी आई वे घायल हो गया,पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पडा,
    अंत में डाक्टर राजेश माजी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया उसके बाद आंदोलन कारी शांत हुआ,डाक्टर के खिलाफ कोई शिकायत नही मिलने पर डाक्टर को रिहा कर दिया.

  • विभिन्न मांगो को लेकर भूमिपुत्र अधिकारी मंच की प्रतिवाद रैली।

    विभिन्न मांगो को लेकर भूमिपुत्र अधिकारी मंच की प्रतिवाद रैली।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के खांद्रा में भूमिपुत्र अधिकारी मंच की और से खांद्रा, उखड़ा, दक्षिण खंड और अंडाल ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाने की
    मांगो को लेकर प्रतिवाद रैली निकाली गई ,यह रैली खांद्रा मोड़ से शुरु होकर उखड़ा बाजार होते हुऐ पुनः खांद्रा मोड़ में समाप्त हुई,इस दौरान बाउरी समाज के राज्य सभापति सुमंता बाउरी ने कहा की आप जानते हैं कि अंडाल, दक्षिण खंड, खांद्रा और उखरा ग्राम पंचायत, डीवीसी अंडाल और काजी नजरूल एयरपोर्ट सिटी (अंडाल) के आसपास के क्षेत्र में आता है उपरोक्त विकास क्षेत्र में लगातार नए सेटअप का निर्माण हो रहा है, इसलिए, हम देखते हैं कि सड़क, ड्रेनेज, पेयजल, स्कूल, अस्पताल और अन्य सुविधाओं की आवश्यकता होगी,इसलिए हमारी मांग है कि उखरा, अंडाल में नई नगर पालिका की स्थापना सुनिश्चित की जाए,इसलिए मंगलवार को हम भूमिपुत्र अधिकार मंच यह रैली कर रहें है,इस दौरान बाउरी समाज के राज्य सभापति सुमंता बाउरी, नयन गोप,शक्ति बाउरी,आकाश बाउरी,नीलकंठ बाउरी,लक्खी कांत बाउरी,ललिता बाउरी तथा समस्त भूमिपुत्र अधिकार मंच के सदस्य गण उपस्थित रहे.

  • उखड़ा शंकरपुर मोड मैरिज हाॅल में उखडा ग्राम पंचायत के उप प्रधान ने जरूरतमंदों को दिया शीतवस्त्र।

    उखड़ा शंकरपुर मोड मैरिज हाॅल में उखडा ग्राम पंचायत के उप प्रधान ने जरूरतमंदों को दिया शीतवस्त्र।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान उखड़ा – उखड़ा शंकरपुर मोड़ स्थित मैरिज हॉल में तृणमूल कांग्रेस की ओर शीत वस्त्र वितरण किया, यह कार्यक्रम उखड़ा के समाजसेवी व उखड़ा ग्राम पंचायत के उप प्रधान शरण सहगल के नेतृत्व में किया गया, इस कार्यक्रम के दौरान ढाई सौ महिलाओं एवं पुरुषों के बीच शीतवस्त्र वितरण किया, इस संबंध में उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ रही है जरूरतमंद लोगों को इस ठंड के समय में ऐसे वस्त्र की जरूरत पड़ती है हमारे समाज में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं, जिनके पास ठंड के समय में ऐसे वस्त्रों का खरीदने का समर्थ नहीं जुटा पाते है, इस कारण है की प्रत्येक वर्ष के अंतिम दिन इस तरह के कार्यक्रम किया जाता है, पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई है जिससे आज लोगों को मदद मिल रहा है, हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हमारे आसपास के जो जरूरतमंद लोग हैं उनकी मदद के लिए कुछ अच्छे कार्य किया जाय, इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं बर्मन ज्वेलर्स के निर्देशक अमर बर्मन ने कहा कि इस कार्यक्रम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है,ऐसी कार्यक्रम करने से जरूरतमंद लोगों को काफी सहायता मिलती है,ऐसी कार्यक्रम में उपस्थित होकर बहुत अच्छा लगता है इस मौके पर समाजसेवी अनुरन लाल सिंघ हांडा, सुजाता बसु सरकार रुम्पा चौधरी, पंचायत सदस्य सुलत दास ,उत्पला चटर्जी मान सिंह आदि उपस्थित रहे.

  • परासकोल मां पद्मावती प्रांगण में खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

    परासकोल मां पद्मावती प्रांगण में खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: पांडवेश्श्वर ब्लॉक के बहुला ग्राम पंचायत परासकोल मां पद्मावती प्रांगण में अंग्रेज नव वर्ष पर खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन किया गया, इस खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण करने आसपास की कोलियरियों और गांव इलाके से 7 हजार के लगभग श्रध्दालु भक्तों ने खिचड़ी महाप्रसाद खाया, इस संबंध में परासकोल गांव के मेघनाथ बाउरी ने कहा की यह खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन गांव वाले और आसपास के समाजसेवियों के सहयोग से किया गया सभी ने तनमन धन से सहयोग किया,
    हर साल नये साल पर यह आयोजन की जाती है,वर्ष 1995 से नये साल पर खिचड़ी महाप्रसाद खिलाई जाती है,लोग बड़ी संख्या में खिचडी महाप्रसाद खाने आते हैं, इस खिचड़ी महाप्रसाद को सफल बनाने में समाजिक कार्यकर्ता छोटन अध्यो,मेघनाथ बाउरी,मनोज गुप्ता, शंभू बाउरी,पंकज झा,बब्लू बाउरी,नेपाल बाउरी,बुबाई और आशीष बाउरी तथा समस्त भक्त गण उपस्थित रह कर सहयोग किया.