

पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि/ बीनू श्रीवास्तव:–आसनसोल नगर निगम के आड़ाडंगाल इलाके में जमीन पर मालिकाना हक को लेकर आज विवाद पैदा हो गया जब पुलिस द्वारा अदालत के आदेश के बाद एक घर को खाली करने का प्रयास किया गया तो घर के सदस्यों द्वारा इसका विरोध किया गया इस बारे में जब हमने घर के सदस्यों से बात की तो उन्होंने कहा कि वह यहां पर पिछले तकरीबन 70 से भी ज्यादा वर्षों से रहते आ रहे हैं इस घर में अब उनकी तीसरी पीढ़ी रहती है लेकिन कृष्णा मंडल नामक एक व्यक्ति उन्हें लगातार परेशान करता आ रहा है वह यह कहता है कि जिस जमीन पर यह घर बना है वह जमीन उसकी है हालांकि उन्होंने बताया कि उसे जमीन का आरएस नंबर वह नहीं है जो कृष्णा मंडल का है लेकिन फिर भी वह उन्हें लगातार परेशान कर रहा है इस बारे में जब हमने इस घर के सदस्यों के वकील से बात की तो उन्होंने भी बताया कि फिलहाल यह मामला अदालत में लंबित है अप्रैल महीने में इसकी सुनवाई होगी उन्होंने भी कहा कि जो व्यक्ति इस पर अपना दावा ठोक रहा है उसके पास सही जानकारी नहीं है जी आरएस नंबर की बात वह व्यक्ति कर रहा है यह जमीन उसे आरएस नंबर पर नहीं है उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने अदालत में सर्वे करने का आवेदन किया है।















Leave a Reply