समाज सेवी जिशान कुरैशी के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज़ के 813 उर्स के मौके पर कुल्टी केंदुआ बाजार में लंगर और कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल प्रकाश दास:– समाज सेवी जिशान कुरैशी के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज़ के 813 उर्स के मौके पर कुल्टी केंदुआ बाजार में लंगर और कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर वो भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी जी और झारखंड प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज वा ताजदार अलम और डॉक्टर आदिल वा भाजपा नेता अभिजीत आचार्य पार्षद गौरव गुप्ता मुख्या रुप से शामिल थे जितेंद्र तिवारी ने गरीबों को कंबल वा लंगर दे कर कार्यक्रम किए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अजमेर जाए गे तो एक तरफ पुष्कर मंदिर और एक तरफ अजमेर शरीफ़ है अगर मंदिर जायेगी पूछेंगे वह के लोगों से तो बहुत अदब से अजमेर के बारे मे बोलेगी और अजमेर शरीफ़ जाए गे और मंदिर के बारे मे पूछेंगे तो अदब से बताए गए लेकिन बंगाल में ही हिंदू मुस्लिम है यह की सरकार ये सब कर के सत्ता चलना चाहती है झारखंड भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा कि मोदी जी का सपना है सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के साथ चले कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका अरनब यादव, निशु सिंह,नासिर कुरैशी,अरमान शेख , कादिर, साहेब,कल्लू समेत बहुत लोगों ने।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts