


पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि :– मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु दामोदर नदी पर पुण्य स्नान करने पहुंचे सिर्फ आसनसोल या बर्नपुर ही नहीं अन्य इलाकों से भी श्रद्धालु आए थे जिन्होंने मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर पुण्य स्नान का लाभ उठाया जब हमने इस बारे में श्रद्धालुओं से बात की तो उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर नदी में स्थान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है कहा जाता है कि आज के दिन किसी भी नदी में स्नान करने से गंगा स्नान का पुण्य मिलता है स्नान करने के उपरांत लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं प्रशासन की तरफ से भी यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 14 लाइफगार्ड के तैनाती की गई थी जो किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे हमने जब इन लाइफगार्ड से बात की तो उन्होंने कहा कि 14 लाइफगार्ड की तैनाती दी गई है और वह लोगों को ज्यादा गहरे पानी में जाकर स्नान करने से रोक रहे हैं उन्होंने कहा कि एक टीम के तैनाती दामोदर के भूतनाथ घाट पर और दूसरे डिसेरगढ़ घाट पर की गई है।











Leave a Reply