


पब्लिक न्यूज़ आसनसोल कुल्टी प्रकाश दास:– कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत लछीपुर यौन पल्ली मैं दलालों के गुंडागर्दी फिर से देखी गई आरोपी के अनुसार दलालों द्वारा बुधवार रात मालदा के फरक्का इलाके से आए तीन ग्राहकों के साथ मारपीट की आप यह भी है कि इन दलालों ने उन लोगों से तकरीबन ₹300000 लूट लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे क्षेत्र में सक्रिय कुछ दलालों ने फरक्का से आए उन लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया और उनसे रंगदारी वसूलने की कोशिश की जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोप है कि दलालों ने उनके साथ मारपीट की और उनसे तकरीबन 3 लख रुपए लूट लिए जब प्रेरित व्यक्तियों में से एक किसी तरह जान बचाकर बाहर आया और पुलिस को खबर दे तो नियामतपुर फांड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी कैन नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की और शाहबाज आलम लच्छू सरकार और अफरोज अंसारी को गिरफ्तार किया अदालत में पेश करने पर उन्हें अदालत द्वारा 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया।









Leave a Reply