
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि/प्रकाश दास :– सांकतोड़िया फांड़ी की पुलिस ने जेसीबी चोरी करने की कोशिश करते हुए दो अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपीयों के नाम हैं भोला प्रसाद और हफीजुर्रहमान। भोला प्रसाद डिसेरगढ़ क्षेत्र के एरिया नंबर पांच तो वहीं हफीजुर्रहमान पानागढ़ बाजार इलाके का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुलिया के हुडा थाना क्षेत्र से 7 जनवरी को एक जेसीबी मशीन चोरी हुई थी उसे डिसेरगढ़ घाट के रास्ते तस्करी करके ले जाया गया था। जब इस घटना की जानकारी सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी शेख रियाजउद्दीन को हुई तो उन्होंने अपनी टीम को सक्रिय किया और तस्करी वाले मार्ग के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लग गए। आखिरकार फुटेज के आधार पर जेसीबी मशीन को डिसेरगढ़ घाट के जंगल में देखा गया । जब अपराधी जेसीबी का चेसिस नंबर बदलने की कोशिश कर रहे थे तब पुलिस ने भोला प्रसाद और हाफिजुर रहमान को रंगे हाथों पकड़ लिया हालांकि उनके साथ एक और व्यक्ति था वह भागने में कामयाब रहा । पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है पुलिस ने उस क्षेत्र से जेसीबी में पंचिंग करने की कई सामग्रियां बरामद की 8 तारीख की रात को पकड़े गए अपराधियों को सांकतोड़ीया फांड़ी पुरुलिया जिले के हुड़ा थाने की पुलिस को। घटना की सूचना दी गई हुड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को अपने हिरासत में ले लिया और अदालत में उन्हें पेश करने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी किसी गिरोह से जुड़े हैं कि नहीं इसकी छानबीन की जा रही है।











Leave a Reply