

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा में डाक्टर राजेश माजी के इलाज से 5.5 वर्ष की मासुम के मौत के बाद गुस्साए परिजनों डाक्टर के चेंबर में तोडफोड किया,
जवालभांगा निवासी मृत बच्चे के पिता रबिन बाउरी ने बताय मैं मेरा बेटा गोबिंद बाउरी (5.5) वर्ष को उल्टी और पैयखाना होने के कारण बच्चे को लेकर डाक्टर उखरा राजेश माजी के पास लेकर आया, डाक्टर ने पानी चढाना शुरु किया और तीन सुई भी लगाया उसके बाद मेरा बेटा धीरे धीरे शांत हो गया,
इधर मौत की खबर मिलते हीं परिजन उत्तेजित हो गये और चेम्बर में तोडफोड शुरु कर दिय,घटना की जानकर मिलते हीं उखरा फांडी प्रभारी सिउली मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, उसके थोडी देर बाद अंडाल थाना प्रभारी मेघनाद मंडल भी पहुंचे, तब तक भीड काफी जमा हो गई और सड़क पर बच्चे का शव रख कर हंगामा करने लगा पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड उग्र होगया और पुलिस पर हमला कर दिया इस हमले में अंडाल थाना प्रभारी के सीर पर चोंटे भी आई वे घायल हो गया,पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पडा,
अंत में डाक्टर राजेश माजी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया उसके बाद आंदोलन कारी शांत हुआ,डाक्टर के खिलाफ कोई शिकायत नही मिलने पर डाक्टर को रिहा कर दिया.










Leave a Reply