पब्लिक न्यूज़ आसनसोल अमित गुप्ता:– आदिवासियों की जमीन गैर कानूनी तरीके से गैर आदिवासी लोगों द्वारा कब्जा किए जाने के खिलाफ आज पश्चिम बंगाल आदिवासी कोड़ा समाज कल्याण संगठन की तरफ से एक रैली निकाली गई जिसमें पश्चिम बर्दवान जिले के तमाम हिस्सों से आए आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया उन्होंने बीएलआरओ और एडीएम एलआर कार्यालय को ज्ञापन भी सौंपा। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के नेता सुकुमार पोडा ने बताया कि जिस तरह से आदिवासियों की जमीनों पर गैर आदिवासी लोगों का कब्जा हो रहा है इसके खिलाफ या अभियान चलाया जा रहा है और ज्ञापन सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के पास अपनी जमीन के सभी कागजात होने के बावजूद उनका म्यूटेशन नहीं हो रहा है। इन सब की वजह से आदिवासी समाज के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर राज्य की रैली निकाली गई और ज्ञापन सोपा गया।