
पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल:- ईसीएल के काजोरा एरिया के सेंट्रल काजोरा में दिनांक 25 दिसम्बर को ई.सी.एल कर्मी बिजय बहादुर चमार59 (टालीमान )पद पर ड्यूटी के दौरान कोयला बोझाय डंफर के चपट में आ जाने से उनकी मृत्यु हो गई,मृतक के परिजनों ने नौकरी की मांग पर सुबह से सेंट्रल काजोरा कोलियरी को बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहें है, इस दौरान सिटू नेता प्रदीप मंडल नें कहा की कोलियरी में घटना के बाद ई.सी.एल प्रबंधक नें कहा था की उनके परिवार में उनके लडके को नौकरी दी जाएगी लेकिन अभी तक प्रबंधक की और से कोई जवाब नहीं आया इसीलिए कोलियरी बंद कर हमलोग प्रदर्शन कर रहें है,उन्होंने कहा की जबतक नौकरी नहीं होंगी तबतक सेंट्रल काजोरा कोलियरी बंद रहेंगी,
इधर महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा मृतक श्रमिक के बेटे को डिउटी ज्वाइनिंग देदिया गया है,बांकी घटना की विडिओ फुटेज अंडाल थाना को देकर मामले की जांच कराई जायेगी।










Leave a Reply