इसको क्वाटर मे पानी कनेक्शन को लेकर तृणमूल मे दो फांड़ आमने सामने हुए टीएमसी के पार्षद व पूर्व पार्षद

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल/कुल्टी:– इसको क्वाटर मे पानी कनेक्शन को लेकर तृणमूल मे दो फांड़ आमने सामने हुए टीएमसी के पार्षद व पूर्व पार्षद … दिया खुला चैलेंज उनके तीन वर्षों का विकाश कार्य पूर्व पार्षद के 15 वर्ष के विकाश कार्य पर नही पड़ा भारी तो दे देंगे पार्षद पद से स्तीफा ले लेंगे राजनीती से सन्यास…, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 का मजिदिया पार्क हसनपुरा इलाका एक बार फिर से इलाके के तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू को लेकर काफी सुर्खियों मे है, सुर्खियों मे इस लिये की इस बार भी इलाके के तृणमूल पार्षद के ऊपर इलाके की रहने वाली पूनम खातून नाम की एक महिला ने नीचु ग्राम इसको के क्वाटर मे पानी का कनेक्शन नही देने व कनेक्शन मांगने के लिये उनके कार्यालय जाने पर उनसे पार्षद द्वारा बत्तमीजी करने का आरोप कुलटी थाने मे लगाया गया है, जिसको लेकर तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन ने एक संवाददाता सम्मलेन कर अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों का ठीकड़ा इलाके के रहने वाले तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन के ऊपर फोड़ डाला है, उन्होने यह कहा है की जब वह अपने इलाके का दौरा कर रहे थे तब उनके गैर मौजूदगी मे पूनम खातून के नेतृत्व मे करीब एक सौ से भी ज्यादा महिलाएं उनके कार्यालय पहुंची थी और उनको फोन कर जोर जबरदस्ती तरीके से कार्यालय बुलाया गया, जब वह अपने कार्यालय पहुँचे तब उन्होंने वहाँ देखा की पूनम खातून नीचु पाड़ा इलाके मे स्थित इसको कंपनी के क्वाटर मे पानी कनेक्शन करवाने की मांग को लेकर अपने साथ करीब एक सौ से भी ज्यादा महिलाओं को लेकर पहुँची है, जिसके बाद पूनम उनको देख अविलम्ब अपने घर मे पानी कनेक्शन करवाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगी, पार्षद ने पूनम को समझाया की अगर उन्होंने पानी कनेक्शन के लिये निगम के नियमों के तहत रशीद कटवाया है तो वह रशीद का एक फोटो कॉपी उनको दे वह उनके घर मे पानी का कनेक्शन जरूर से जरूर लगावा देंगे, जिसके बाद पूनम भड़क गई और वह पानी कनेक्शन के लिये कोई कागजात या रशीद नही होने की बात कहते हुए जोर -जोर से हंगामा करने लगी, इसी बिच मौके पर इलाके के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन पहुँच गए और वह हंगामा कर रही पूनम के घर मे पानी का कनेक्शन देने की बात कहकर अपने साथ ले गए, जिसके बाद उनको यह पता चला की उनके नाम से पूनम ने कुलटी थाना मे शिकायत दर्ज करवा दि है, जिसमे पूनम ने उनके कार्यालय मे पानी का कनेक्शन मांगने जाने के क्रम मे पार्षद द्वारा गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है, पार्षद ने यह भी कहा की पूनम के पति मोहमद मूर्तजा उनके वार्ड मे गारवेज कलेक्ट करने वाली महिला रूही नाज के साथ छेड़खानी करते हैं और उनके सरकारी कार्य मे अक्सर बाधा डालने का काम करते हैं, जिसकी शिकायत भी कुलटी थाने मे हुई है, इसके अलावा पार्षद ने यह भी कहा की उनके ऊपर जो कुछ भी पूनम खातून ने आरोप लगाया है वह सारा आरोप इलाके के पूर्व तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन के इसारे पर हुआ है, उन्होने कहा इससे पहले भी उनके ऊपर दो मामले किये गए जो मामले जाँच के बाद गलत साबित हुए, वह मामले भी इलाके के पूर्व तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन के इसारे पर लगाए गए, उन्होने तृणमूल के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन के द्वारा किए गए कई तरह के घोटाले का राज खोलते हुए कहा की अख्तर हुसैन ने तृणमूल मे रहकर पार्टी के साथ गद्दारी करने का काम किये थे और पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया था, उन्होने कहा की तृणमूल पार्षद होने के बावजूद भी वह पार्टी के साथ विश्वासघात कर फरवर्डब्लॉक मे शामिल हो गए और वाइस चेयरमेन बनकर सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट SWM स्कीम के तहत खरीदी गई बाल्टी, हेगिंग डस्टबिन, ठेला, ऑटो, जेसीबी मशीन मे घोटाला किया अगर इस खरीदारी मे जाँच हो जाए तो अख्तर हुसैन को जेल जाने से कोई नही रोक सकता, उन्होने कहा जब अख्तर हुसैन 2009 मे पार्षद चुनाव हारे तो उन्होंने सरकारी दफ़्तर मे अपने ही कार्यालय से कई दस्तावेज चोरी करवा दि जिसके बाद उनके ऊपर कुलटी थाने मे मामला भी दर्ज हुआ, हालांकि अब भी मामले को दबाकर रखा गया है अगर वह मामला खुल जाए तो अख्तर हुसैन को सलाखों के पीछे जाने से कोई नही रोक सकता, इसके अलावा उन्होने यह भी कहा की अख्तर हुसैन ने 65 नंबर वार्ड की जनता से वोट तो लिया पर जनता को वोट के बदले कुछ नही दिया, अपने वार्ड मे चार आंगनवाड़ी खुलवाई जिस आंगनवाड़ी मे उनके परिवार का कब्ज़ा है, जहाँ से अनाज की अवैध रूप से बिक्री होती है, पार्षद ने आंगनवाड़ी की एक सिक्षिका का उनके ही कार मे अनाज का बोरा ले जाते हुए एक विडिओ शेयर करते हुए कहा की उन्होने आंगनवाड़ी की सिक्षिका को अवैध रूप से सरकारी अनाज की तस्करी करते हुए रंगे हाँथ पकड़ा, जिस दौरान महिला ने यह कहा की वह अनाज अख्तर हुसैन से कहकर ले जा रही है, यहीं नही उन्होने
डेंगू स्कीम, पल्स पोलियो की स्कीम पर भी अख्तर हुसैन के परिजनों का कब्ज़ा होने का दावा किया और उन्होने कहा की इस स्कीम मे भी उनका परिवार कार्य कर रहा है, इसके अलावा पार्षद ने अख्तर हुसैन के ऊपर यह भी आरोप लगाया है, अख्तर हुसैन ने इसको के कई क्वाटर पर अपना अवैध कब्ज़ा कर रखा है, जिन क्वाटरों मे वह आंगनवाड़ी केंद्र तो चलवा ही रहे हैं साथ ही राशन डीलरशिप के लिये आवेदन भी दे चुके हैं, जिस जगह पर वह सरकारी राशन डीलरशिप के लिये आवेदन जमा किये हैं, उस जमीन का प्लॉट नंबर 2896 को दर्शाते हुए उन्होने पश्चिम बर्धमान जिला शासक व राशनिंग ऑफिस को शिकायत भी की है, जिस शिकायत के आधार पर जाँच भी चल रहा है, उन्होने तृणमूल के पूर्व पार्षद को खुला चैलेंज करते हुए यह कहा की तृणमूल पार्षद अपने 15 साल के कार्यकाल के विकाश कार्यों को वार्ड की जनता के सामने रखे और वह अपने तीन वर्षो के कार्यकाल के विकाश कार्यों का बेवरा जनता के सामने रखते हैं, अगर वह उनसे भारी नही पड़े तो वह जनता के सामने स्तीफा दे देंगे साथ ही राजनीती से सन्यास भी ले लेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts