58वर्षोय मेघनाथ हरिजन का शव जलाशय के पाइप सें लटकता पाया गया।

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल थाना क्षेत्र के बनबाहल फड़ी अंतगर्त छोरा 7/9 पिट के पास जलाशय के पाईप सें कोलियरी कर्मी मेघनाथ हरिजन(58)का शव लटका मिलने से शनसनी फैल गई. मौके पर बनबाहाल फाड़ी के पुलिस आकर शव को अपने कब्जे में लेकर केंदा क्षेत्रीय अस्पताल छोरा ले गया. घटना के संबंध में स्थानीय निवासी रविंद्र यादव ने कहा की सुबह 5बजे मुझे किसी ने जानकरी दी की कोई व्यक्ति पानी टंकी के पाइप में फंदा डाल कर लटका हुआ है.शव के बारे पता करने पर पता चला की वो लोअर केंदा कोलियरी में वेलडर का काम करता था और उनका नाम मेघनाथ हरिजन है.उन्होंने कहा की यह हत्या है या आत्महत्या यह पुलिस जाँच कर रहीं है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts