पुलिस केवल अपराधियों की धर पकड हीं नही करती है बल्की आम जनता के लिए सेवा मुलक कार्य भी करती है

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: पुलिस केवल अपराधियों की धर पकड नही करती है बल्की आम जनता के लिए सेवा मुलक कार्य भी करती है यह बांतें आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सीआइ (बी) पिंटू मुखर्जी ने कहा, वे रविवार को अंडाल थाना के बनबहाल फांडी पुलिस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित कर रहे थे,
उन्होने कहा रक्तदान एक महान दान है,इसमे सभी को हिस्सा लेना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए, आत का दान किया हुआ रक्त किसी को जीवन दान दे सकता है,
इस रक्तदान शिविर में आसनसोल जिला अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रह किया,
शिविर का उद्घाटन सी,आइ बी, पिंटू मुखर्जी और समाजसेवी किशोर चक्रबर्ती ने किया,इस शिविर का सफल आयोजन में बनबाहाल फांडी के प्रभारी अभिजीत सिंघो राय,एसआई सुमन सिंघो,ए,एस आई आदित्य दास, ए,एस आई मीर अफजल अली तथा अन्य पुलिस और सी,पी,भी एफ के जवानों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया.रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सी,आइ बी पिंटू मुखर्जी और आईसी अभिजीत सिंघो राय,समाजसेवी किशोर चक्रबर्ती ने सम्मानित किया.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts