खासकाजोरा में विभिन्न बूथों के पांच हजार छठव्रतियों को विष्णुदेव नोनिया ने बांटी साडी।

पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के खासकाजोरा कोलियरी तृणमूल कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए छठव्रति महिलाओं को साड़ी बांटी गई, जिसमें पांच हजार महिलाऐं मौजूद रही,सभी को साड़ी दी गई,
इस दौरान आसनसोल नगर-निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, पूर्व सभाधिपति शुभ्रदा बाउरी, सहकारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया, पूर्व कर्माध्यक्ष रेनु देवी नोनिया, सरन सहगल, कौशल सिंह, उपाध्यक्ष अंडाल ब्लॉक मलय चक्रबर्ती, मलय घांटी,सुदीन पांडे,राजू राय.उत्तम दुबे,केशव बनर्जी आदि प्रमुख तथा कार्यक्रम का सफल आयोजन में मनोज नोनिया, जवाहर नोनिया, जितेंद्र नोनिया, पानकिष्टो नोनिया, विजय अधिकारी, प्रताप कुमार तथा समस्त सदस्य गण उपस्थित रह कर साडी वितरण समारोह को सफल बनाया, कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के सहकारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया ने किया.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts