पांडवेश्श्वर विधानसभा पश्चिम बर्दवान जिला को विकास का रास्ता दिखायेगा, नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती।

पब्लिक न्यूज मंथन पसवान पांडवेश्वर –: पांडवेश्श्वर ब्लॉक के हरिपुर कोलियरी फुटबॉल मैदान में पांडवेश्श्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजय सम्मेलन आयोजित की गई, ईस विजय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे आईएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष ऋतु व्रत बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष व पांडवेश्श्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती, आईएनटीटीयूसी पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष व आसनसोल नगर-निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, पंकज राय सरकार, हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिंटू भुइया, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष किरिटी मुखर्जी, युवा तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नर्तम मंडल (निताई)हरिपुर अंचल अध्यक्ष जगबंधू मंडल,बहुला ग्राम पंचायत उपप्रधान विरबहादुर सिंह, रामचरित्र पासवान, केकेएससी नेता सोमनाथ मंडल, रमा रूइदास, जलधर हेम्ब्रम, उप प्रधान गोपीनाथ नाग, बहुला अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम मिर्धा, केंद्रा अंचल अध्यक्ष जमुना धीबर,संतोष पासवान तथा अन्य नेता व समर्थक मौजूद रहे,
ईस विजय सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऋतु व्रत बनर्जी ने कहा दुर्गा उत्साह शेष होने के बाद ममता दीदी के आदेश से 30 अक्टूबर तक पुरे राज्य में विजय सम्मेलन आयोजित करना है,यह विजय सम्मेलन सभी को एक साथ लाता है,यह उत्सव एक श्रेष्ठ उत्सव है,इससे विकास और रोजगार बढा है,46 हजार करोड का लेन-देन पुरे राज्य में हुई है,यह दुर्गा उत्सव राज्य का सबसे बडा उत्सव होता है,नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने कहा यह विजय सम्मेलन में नये और पुराने सभी साथी एक साथ मिलता है,पांडवेश्श्वर लडाई का पहला नाम है,पांडवेश्श्वर की मांटी से हीं विकास की रास्ता दिखाता है,यही कारण है की हर चुनाव में पांडवेश्श्वर से बढत मिलता रहा,शत्रुघ्न सिन्हा को एक लाख के लगभग वोटों से विजय दिलाई थी,यह बढत कायम रहना चाहिए. पांडवेश्श्वर हीं जिला को रास्ता दिखायेगा.
सभा का संचालन नर्तम मंडल (निताई) ने किया.विजयी सम्मेलन मे विभिन्न अंचल से सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन. सभी को ऋतु व्रत बनर्जी नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और अभिजीत घटक ने झंडा पकड़ाया. विकलांग महिला को अपने हांथों से व्हीलचेयर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने दान किया.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts