

पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल :– अंडाल थाना अंतगर्त सिदुली के दिगीरबगान में एक बंदर के नें 9 लोगों को काटकर घायल कर दिया।इस घटना सें पुरे मोह्हले में खौफ का माहौल बन गया है।इस दौरान घायल ऐसाक खान नें कहा की सुबह में अपने घर हाथ मुँह धोने के लिये घर सें बाहर आया तब एक बंदर नें मेरे ऊपर हमला कर दिया और मेरे हाथों को अपने दांतो सें चिर दिया तब मेरे साथ मौजूद आज़म नें मेरी मदद की।दूसरी और लाउदोहा फारेस्ट डिपार्टमेंट सें संतुनू माझी नें कहा की सुबह सें हम बंदर को पकड़ने में लगे हुऐ।इस दौरान बंदर नें मेरे ऊपर भी हमला किया।उन्होंने कहा की अभी हम जाल लगाकर कर पकड़ने की कोसिसि करेंगे इसके बावजूद अगर हम असफल रहें तो। इस बंदर को हमें ट्रेंकूलाइज़ करेंगे।मौके पर बनबहाल आउट पोस्ट की पुलिस भी उपस्थित रहीं और सभी लोगों को अपने घर में रहने की सलाह दी।






Leave a Reply