
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल:–अंडाल प्रखंड के दक्षिण खंड में रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी ने पूजा पंडाल का किया उद्घाटन। इस मौके पर विधायक सह जिला सभापति नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णु देव नोनिया तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्दवान जिला युवा सभापति पार्थो देवासी स्थानीय पंचायत उप प्रधान अनंत घोष पंचायत समिति के सदस्य कौशिक मंडल यहां का लक्ष्मी पूजा इस वर्ष 54 वां वर्ष पूरा किया।
इस मौके पर उपस्थित विधायक तापस बनर्जी एवं नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती समेत उपस्थित अतिथियों ने कहा कि यहां पर वर्षों से लक्ष्मी पूजा मनाया जाता है जब किसी किसी जगह में लक्ष्मी पूजा मनाया जाता था उसे समय भी यहां पर धूमधाम से लक्ष्मी पूजा मनाया जाता था इस मौके पर उखरा किस समाजसेवी विश्वदीप दे संदीप दे।






Leave a Reply