


पब्लिक न्यूज़ ओडीशा:– पुलिस को खुर्दा से मिली अपहृत युवती,ढोंगी बाबा पर लगे थे अपहरण के आरोप,वायरल हो रही है बाबा की आपत्तिजनक तस्वीरें । ओड़िशा के कटक से गिरफ्तार हुए ढोंगी बाबा के एक के बाद एक काले कारनामे बाहर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार ढोंगी बाबा के भेस में ये शैतान अलग अलग लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाता था। ढोंगी बाबा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ये बाबा जवान लड़कों के साथ डीजे के गानों पर थिरकता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार ये बाबा नशे की हालत में नाच रहा है । स्थानीय लोगों ने सवाल खड़ा किया है की एक गेरुआ वस्त्रधारी हो कर,एक संत हो कर ये ढोंगी बाबा ऐसी हरकतें कैसे कर सकता है । दूसरी तरफ बाबा पर जिस युवती के अपहरण का आरोप लगा था उसे खुर्दा के बेगुनिया से पुलिस द्वारा खोज लिया गया है और ढेंकानाल पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
12 अक्टूबर को बाबा को अपहृत युवती के पिता के आरोपों के आधार पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। आश्रम में छापेमारी के वक्त बाबा की गाड़ी से कई आपत्तिजनक चीजें मिली थीं। आपत्तिजनक चीजों में कुछ तस्वीरें,टैबलेट्स और कपड़े भी मिले थे। संतोषजनक उत्तर न देने की वजह से बाबा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। ढेंकानाल पुलिस ने कटक पुलिस की सहायता से बाबा को उसके तिगिरिआ स्थित बाराबिल्ला आश्रम से हिरासत लिया था। एक तरफ पुलिस की जांच चल रही है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बाबा के एक के बाद एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। कुछ तस्वीरों में तो ये ढोंगी बाबा जींस और शर्ट पहना भी देखा जा सकता है। वही कुछ तस्वीरों में ये बाबा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में भी देखा जा सकता है।
बहरहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और पुलिस का कहना है की वो जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंच जाएंगे और बाबा की सारी सच्चाई बाहर आ जाएगी।





Leave a Reply