पब्लिक न्यूज़ आसनसोल : – आसनसोल के दुर्गा पूजा मेले में युवक को मारा ब्लेड आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्याणपुर हाउसिंग इलाके में। उसके बाद इलाका में हुई सनसनी लोगों में हुआ डर का माहौल। दुर्गा पूजा मेले के दौरान  एक युवक को ब्लेड मारकर जख्मी किए जाने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। ब्लेड से घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया । बताया जाता है की ब्लेड मारने वाला रेलपार के निवासी हैं। ब्लेड द्वारा घायल  युवक पुरुलिया जिले के मुराडी का निवासी बताया जा रहा है । पुलिस सूत्र के अनुसार घायल युवक खतरे से बाहर है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को दुर्गा पूजा मेले में अचानक ही रेलपार के युवक ने मुराडीह के युवक को ब्लेड मार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत बाद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस को खबर दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जानकारी मिलते ही। पुलिस पहुंच कर हमलावर को हिरासत में लिया । इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों को इलाके में हलचल मच गई।  इस घटना से मेले में अफरातफरी मच गई और बाहर से आए लोग दहशत में आ गए।