बंगाल के सबसे बड़े त्योहार को बॉयकट कर उत्सव मना रही है भाजपा और सीपीएम, शिवदासन दासु,पूजा पंडाल मे भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के धुंची डांस को देख बोले तृणमूल नेता

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अर्जिकर अस्पताल मे हुई महिला चिकित्सक के साथ रेप और हत्या मामले को लेकर चल रहे आंदोलन के भले ही एक महीने से ज्यादा समय बीत गया हो पर आंदोलन की आग बुझने की जगह और भी सुलग रही है, जिसकी चिंगारीयां कोलकाता ही नही बल्कि राज्य के अन्य जिलों मे भी छोटे -मोटे विरोध प्रदर्शन के रूप मे दिख रही है, इन चिंगारीयों के बिच भाजपा और सीपीएम अर्जिकर मामले को अपना सबसे बड़ा राजनितिक हथियार बनाकर तृणमूल सरकार को घेरे हुए है, ऐसे मे पुरे देश मे दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है, दुर्गोत्सव बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है, इस त्योहार को लोग पुरे वर्ष बहोत ही बेसब्री से से इंतजार करते हैं, इसी त्योहार के बिच अर्जिकर जैसी घटना होना, यह कोई बर्दास्त नही कर पा रहा है, हर कोई न्याय चाह रहा है, हर महिलाएं खुद की सुरक्षा के लिये अपनी आवाजें बुलंद कर रही हैं, इसी बिच भाजपा और सीपीएम ने इस त्योहार मे उत्सव नही मनाने की घोषणा की और अपना आंदोलन जारी रखाने की बात कही इसी बिच जब बुधवार रात आसनसोल के बुर्णपुर स्थित एक दुर्गापूजा पंडाल मे भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को धुंची डांस करते देखा गया तो तृणमूल के राज्य स्तरीय नेता शिव दासन दासु ने उस विडिओ को देख भाजपा विधायक पर जमकर हमला बोला, उन्होने कहा आर्जीकर मामले को सामने रखकर बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गापूजा मे उत्सव नही मनाने की बात कहकर दुर्गोत्सव बॉयकट करने वाले भाजपा और सीपीएम उत्सव मना रहे हैं, डांस कर रहे हैं, हम भी डांस करते हैं और करेंगे क्योंकि हम इस त्योहार के लिये एक साल से बहोत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं, उन्होने कहा वह इस त्योहार पर कोई राजनीती नही करते और ना ही करेंगे, उन्होने कहा अगर विरोधियों को राजनीती करना है तो वह जो कहते हैं वो करें, आप बोलते कुछ हो और करते कुछ हो, जो बोलते हो वो करते नही, उन्होने कहा बिजेपी और सीपीएम हर पूजा पंडाल के बाहर कैम्प लगाकर बैठे हैं, ।

आरएसएस बुक स्टॉल खोलकर बैठी है और भाजपा नेता आरएसएस की किताबें बेच रहे हैं, उन्होने सीपीएम और भाजपा को ड्रामेबाज बताकर यह कहा की यह दोनों पार्टियां ड्रामा कर रही है, जिस ड्रामे को राज्य की जनता अच्छे से जान चुकी है, यही कारण है की हर बार भारी मतों से तृणमूल अपनी सरकार बना रही है और ये सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं, जो सपने उनके कभी पुरे नही होंगे, हम बताते चलें की भाजपा विधायक ने बुर्णपुर स्थित एक पूजा पंडाल मे बुधवार को राज्य वासियों को माँ के आगमन पर ढेर सारी सुभकामनाएँ देते हुए यह कहा था की वह ही नही बल्कि देश के तमाम हिंदू माँ का पुरे वर्ष बेसब्री से इंतजार करते हैं, की कब दुर्गापूजा आएगा और वह माँ की अराधना करेंगे उनकी पूजा याचना करेंगे वह इस त्योहार पर उत्सव मनाएँगे पर जिस तरह राज्य मे प्रतिदिन हमारी माँ बहनो के ऊपर अत्याचार उनके साथ रेप और उनकी हत्याएँ हो रही हैं, ऐसे अत्याचारों की बली चढ़ चुकी हमारी राज्य की कई अभया को न्याय नही मिल जाती वह उत्सव नही मनाएँगी वह प्रतिवाद करती रहेंगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts