आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी को सम्मान आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी हर साल कुछ अलग ही भव्य पंडाल और मूर्ति के निर्माण करती है कभी उसे सरकार की ओर से सम्मानित किया जाता है कभी विभिन्न संस्थाओं के द्वारा। उसी प्रकार आज आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी  को आकर्षक पूजा आयोजन के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित और पुरस्कार दिया जा रहा है। आर्ट आफ लिविंग के दुर्गापूजा सम्मान के तहत कोर्ट रोड पूजा कमेटी को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर पूजा कमेटी की ओर से नरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़, सोमनाथ घोष आदि उपस्थित थे। वहीं यहां आसनसोल के उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, रानीगंज विधायक तापस बनर्जी भी आये थे। पूजा कमेटी की ओर से सुरजीत सिंह मक्कड़ ने उनका सम्मान  किया। इस मौके पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार हर पूजा पंडाल एवं पूजा कमेटी को एक निर्देश जारी करती है। क्या-क्या पूजा कमेटी को करना होगा इन सभी चीजों पर ध्यान रखते हुए हम लोग अपने कमेटी की ओर से पूजा पंडाल करते हैं और पूजा पंडाल में वह सारे सरकारी नियमों का पालन करते हैं। दूसरी चीज मूर्ति भी हम लोग सरकार के नियमों के अनुसार तैयार करते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जी तरीका से हम लोगों को सारे सुविधा रखने के लिए कहा है उन सभी सुविधाओं को भी नजर रखते हैं और कार्य में लाते हैं। इन्हीं सब कारणों से हमारे पूजा कमेटी को संस्थाओं के द्वारा पुरस्कार से सम्मान करते हैं क्योंकि हम सरकार के नियम को और लोगों की और दर्शकों के विषय में सोच कर अपने पूजा पंडाल और मूर्ति की तैयारी करते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts