आनंद मेला चेरीटेबल सोसाइटी और उखडा पुलिस के सहयोग से साडी बांटी गई।

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल–; अंडाल ब्लॉक के उखड़ा विशेश्वर कोलियरी दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर दुर्गापुर आनंदमेला चेरीटेबल सोसाइटी और उखडा आउट पोस्ट पुलिस की सहयोग से लगभग 300 महिलाओ को साड़ी वितरण किया गया।साथ ही कार्यक्रम में संस्कृति नृत्य का आयोजन किया गया।इस दौरान दुर्गापुर आनंदमेला चेरीटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष सुरोजीत मुखर्जी,सचिव काकुली मुखर्जी,उखड़ा आउट पोस्ट के आई.सी मईनुल हक़,नाजिबूल इस्लाम तथा सभी सदस्य गण उपस्थित रहें,
इस दौरान आईसी मईनूल हक ने कहा पुलिस और समाजिक संस्था ने यह कार्यक्रम एक साथ मिलकर किया ताकी गरीब जरूरतमंद को पूजा में नये वस्त्र हो और पूजा मनाय.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts