

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान उखड़ा में रक्तदान शिविर।अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के उखड़ा आशीर्वाद मैरेज हॉल में उखड़ा यंगमेंस कल्चरल असोसियसन की और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,इस दौरान कुल 50 लोगों नें अपना रक्तदान किया और बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमिटी,वालंटियर्स ब्लड डोनर्स ने अपना सहयोग दिया,इस दौरान उखड़ा ग्राम पंचायत के उप प्रधान सरण सहगल,स्थानीय नेता राजू मुखर्जी,जिला परिषद सदस्य कृष्णा बनर्जी आदि उपस्थित रही.




Leave a Reply