

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल–: राज्य के विधि व न्याय मंत्री मलय घटक के दीर्घायु कामना के लिए पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सहकारी सभापति विष्णु देव नोनिया ने खासकाजोडा कोलियरी सुर्य मंदिर में शांति पाठ और पूजा किऐ, इस शांति पाठ और पूजा में उनकी धर्म पत्नी पूर्व जिला परिषद की कर्माध्यक्ष रेनु देवी नोनिया भी शामिल हुई, साथ हीं और काजोरा ग्राम पंचायत के प्रधान सहित अन्य सदस्यों ने पूजा में शामिल होकर स्वस्थ्य और दीर्घायु की कामना किऐ,
इस अवसर पर श्री नोनिया ने कहा राज्य के मंत्री और पश्चिम बर्दवान के गार्जियन हम सब का गार्जियन मलय घटक जी का हार्ट सर्जरी हुई है,हम सभी चाहते हैं मलय दा जल्द स्वस्थ्य होकर लौटे और पहले जैसा ही हमारे साथ मिलकर काम करे,उनके स्वस्थ्य कामना के लिए यह शांति पाठ और पूजा सुर्य मंदिर में रखे थें,इस पूजा को सफल आयोजन में मनोज नोनिया, कौशल सिंह, प्रधान मनिसा शर्मा, भागूनी हरिजन, उमेश कौडा, जवाहर नोनिया, इंद्रजीत नोनिया और पंडित विजय कुमार अधिकारी सभी शामिल हुए.



Leave a Reply