

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल –: अंडाल ब्लॉक के उखड़ा में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की और सें उखड़ा बाजार में सभी दुकानों को ट्रैफिक की और से जो दिशानिर्देश मिली हैं उसकी पालन करने के लिये सभी दुकानदारों को जागरूक किया गया,इस दौरान उखड़ा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज सराफ ने कहा की सामने दुर्गा पूजा है ।



इसीलिए लोग अब खरीददारी करने के लिये बाहर आएंगे इसीलिए हम सब चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों नें उखड़ा बाजार में स्तिथ सभी दुकानों के मालिकों सें निवेदन किया हैं की वह अपने दुकान के बाहर बाइक, साइकिल या किसी भी तरह का फालतू सामान ना रखे जिससे लोगों को आने जाने में दिक्क़ते आयें,साथ ही उन्होंने कहा की आज के समय मे लोग ऑनलाइन से हीं ज़्यदा शॉपिंग करते हैं जिससे दुकान दारो में खरीददारो की कमी हो गई है,इस दौरान उखड़ा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव नविन गुप्ता,हरिबंधु जाना,नरेश दास, सोमनाथ पाल, शंकर शर्मा,सीतराम बरनवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply