पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर आज मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में निगम की तरफ से भगत सिंह मोड सेन रेले इलाके का दौरा किया गया। यहां मेयर विधान उपाध्याय के अलावा आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक 7 नंबर बोरो चेयरमैन शिवानंद बावरी कई पार्षद और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। इस बारे में जानकारी देते हुए वसीम उल हक ने कहा कि आज मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में भगत सिंह मोड सेन रेले इलाके का दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भगत सिंह मोड पर फुटपाथ पर जो दुकानदार थे ।

उनको हटाकर बीएनआर मोड़ पर रविंद्र भवन के विपरीत दिशा में मार्केट में दुकान प्रदान की गई है वहीं भगत सिंह मोड़ से सेन रेले की तरफ जाने के क्रम में दाहिनी तरफ अभी भी कुछ दुकान रह गई हैं और बिजली विभाग के कुछ कार्यों की वजह से वहां पर खुदाई भी की जा रही है और जल्द उसे क्षेत्र के सौंदर्य करण का काम किया जाएगा पेबल ब्लॉक बिछाया जाएगा ताकि उसे इलाके का सौंदर्यी करण हो सके इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज मेयर के साथ इन इलाकों का दौरा किया गया ।