पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल :– इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र के जामबाद क्षेत्र में शुक्रवार की शुबह भूस्खलन से इलाके में दहशत फैल गयी। इस तरह की घटना लगातार कई बार एशियाई क्षेत्र में हो चुकी है जिससे लोगों के अंदर एक दहशत की माहौल हो रही है। एकल प्रबंधन के पास इलाके के लोग कई बार इसके लेकर शिकायत की है पर कोई इससे इलाके के लोग को फायदा नहीं हुआ लगातार भू दर्शन हो रही है आज भी देखने को मिला या दृश्य।



जहां हादसा हुआ वहां से आईसीडीएस केंद्र और बस्तियां कुछ हीं दूरी पर हैं । स्थानीय निवासी ईसीएल प्रबंधन से नाराज हैं. । इसके कारण आईसीडीएस में जो बच्चे आते हैं उसकी भी जान जाने की संभावना है और पास में ही बसती है बस्ती में भी कई लोग रहते हैं उनकी भी जान जाने की संभावना है जिसके कारण इलाके के भाषण एकल अधिकारी एवं प्रबंधन से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिला जिसके कारण वह लोग अभी भी नाराज हैं और पुनर्वास नहीं होने पर बड़े आंदोलन की धमकी दी है,घटनास्थल पर बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह भी पहुंचें,उन्होने ने कहा की जामबाद मोड़ में आज सें तीन साल पहले भी जमीन धसनें से एक महिला की मौत हो गई थी,


और तीन शाल बाद फिर एक घटना दखने को मिल रहा हैं ये ई.सी.एल प्रबंधक की लापरवाही के वजह से घटना घट रही हैं,उन्होंने कहा की इस मामले पर अगर ई.सी.एल कोई कदम नहीं उठाएगी तो हम बड़ी आंदोलन करेगें,
दूसरी और जामबाद ऑ.सी.पी के एजेंट स्वरूप कुमार दे ने कहा की इस मामले को गंभीरता से ली जाएगी और जामबाद वासी का पुनर्वास पर जल्द से जल्द काम किया जायेगा.

Leave a Reply