

पब्लिक न्यूज़ ब्यूरो /अमित कुमार गुप्ता:– आसनसोल के राहा लेन इलाके में स्थित मोबाइल के दुकान ,मोबाइल मीडिया मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई । इस घटना से पूरे व्यापारी वर्ग में एक हलचल मच गई। इस घटना के बारे में दुकान के मालिक सुमित दोकनिया ने कहा बुधवार के रात में दुकान बंद कर दी गई रोज की तरह और गुरुवार को मेरी दुकान बंद रहती है। लेकिन दुकान के ऊपर वाली मंजिल में रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें सुबह दुकान का शटर तोड़े जाने की सूचना दी है। जब वह मौके पर आए तो उन्होंने देखा कि उनके दुकान कार शटर चाड हुआ है ।

काफी समान और मोबाइल चोरी हो गई है। हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि चोरों ने उनकी दुकान से कितनी की मोबाइल चुराया है । उन्होंने कहा कि जब तक वह स्टॉक नहीं देखेंगे तब तक वह नहीं बता पाएंगे। उसके बाद उन्होंने तुरंत दक्षिण थाना पुलिस को इसकी सूचना दी घटनास्थल पर दक्षिण थाना पुलिस पहुंची और दुकान के मालिक एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की इसके दौरान दक्षिण थाना पुलिस सीसीटीवी कंगाल कर चोर की तलाश शुरू की है उन्होंने कहा जल्द ही इसकी जानकारी जुटा ली जाएगी फिलहाल हम लोग इस सीसीटीवी के मदद से समस्त इंक्वारी कर रहे हैं।

Leave a Reply