
पब्लिक न्यूज़ ब्यूरो आसनसोल:– कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एक महिला डॉक्टर रेप एवं मर्डर को लेकर जो आंदोलन राज्य भर में चल रही है। उसको लेकर आज आसनसोल जिला भाजपा की ओर से भाजपा कार्यकर्ता एवं भाजपा जिला नेता आसनसोल से रवाना दिए ट्रेन पड़कर। उसे दुर्घटना के बाद लगातार आंदोलन भाजपा की ओर से चल रही है इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आसनसोल से कोलकाता के लिए रवाना हुए भाजपा संगठन कार्यकर्ता एवं जिला नेता। न्याय के मांग पर दोषी की गिरफ्तारी और फांसी हो इन सभी मामलों को लेकर राज्य सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे इन सभी विषय को लेकर आंदोलन के लिए रवाना दिए।


कोलकाता पहुंचकर आसनसोल जिला संगठन के समस्त कार्यकर्ता एवं नेता शामिल हुए धरना मंच में और लगातार आंदोलन को तेज करने के लिए नारा लगाए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा को लेकर एवं न्याय से लेकर महिला पर अत्याचार दुर्व्यवहार रेप खून इत्यादि को लेकर । राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और आरजी कर अस्पताल दुर्व्यवहार मामले में न्याय की मांग को लेकर भाजपा के आह्वान पर कोलकाता के धर्मतला में लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन के 13वें दिन आज आसनसोल सांगठनिक जिले की भागीदारी के कुछ मुहूर्त। इस मौके पर उपस्थित थे आसनसोल जिला अध्यक्ष बाप चटर्जी पूर्व जिला अध्यक्ष तापस राय मीडिया प्रभारी सौमोदिप डोलाई छोटन चक्रवर्ती।

Leave a Reply