

अमित कुमार गुप्ता :- आसनसोल दक्षिण थाना के दोमोहानी रेलवे कालोनी नीचे पाडा स्लीपिग मैदान के पास रेल कर्मी के घर मेमगलवार रात दो लूटेरो ने बन्दूक दिखाकर आभुषण समेत 10 लाख के सामान लूट लिया।जानकारी के मुताबिक रेल कर्मी भूपेन्द्र सिह अपने गाव बिहार गये थे।घर पर उनकी पत्नीसुष्मिता सिह दो बच्चो के साथ घर अकेली थी।लुटेरो ने घर की तीन आलमारी से आभुषण,कीमती सामान और नकदी लेकर भाग गये।आसनसोल दक्षिण थाने मे शिकायत करने के बाद पुलिस मौके पर पहुच कर चोरी का जायजा लेकर चली ग ई।पुलिस जाच मे जुट ग ई है।स्थानीय लोगो का कहना है कि इस लूट कान्ड मे स्थानीय कोई युवक का हाथ है जिसे जानकारी थी कि उक्त क्वार्टर मे कोई पुरुष नही है ।घर मे केवल दो बच्चो के साथ एक महिला है।इसी का लाभ उठाते हुए लूटेरो ने लूट को अन्जाम दिया।

Leave a Reply