

पब्लिक न्यूज ब्यूरो /अमित कुमार गुप्ता आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल संत मेरी गोरेटी स्कुल क्लास नाइन की छात्रा दिव्या कुमारी खरवार सोमवार दोपहर करीब 1:40 मिनट पर स्कुल की छुट्टी के समय अचानक से रहस्य मय ढंग से गायब हो गई, जों 28 घंटा बीत जाने के बाद भी नही मिली है, छात्रा की गायब होने के बाद से उसके माता पिता का रो -रोकर बुरा हाल है, छात्रा के रिश्तेदारों के साथ -साथ इलाके के लोग भी छात्रा को ढूंढने मे लगे हैं, साऊथ पुलिस फाड़ी भी छात्रा को ढूंढने के किये अपनी एड़ी चोटी एक कर चुकी है, छात्रा के पाँच सहेलियों मे से अबतक दो से पुलिस पूछताछ कर चुकी है, बाकि की तीन सहेलियों से अब भी पूछताछ होना बाकी है, छात्रा के पिता गणेश प्रशाद खरवार की अगर माने तो वह हर रोज दोपहर करीब 1:50 मिनट पर संत मेरी गोरेटी स्कुल अपनी बेटी को लेने जाते थे, सोमवार को भी वह अपनी टाइम पर पहुँचे थे, स्कुल से सभी लड़कियां निकल गई पर दिव्या को स्कुल गेट के बाहर नही देखकर वह परेशान हो गए, वह स्कुल के अंदर गए और स्कुल के सिक्षकों और प्रिंसपल से अपनी बेटी के बारे मे पूछताछ की, जहाँ उनको जो जवाब मिला उस जवाब को सुन उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, स्कुल मे उनको पता चला की वह पिछले कई दिनों से स्कुल नही आई थी, पर वह सोमवार को स्कुल आई थी और उसने स्कुल नही आने के वजह के लिये एक पत्र भी लिखकर लाइ थी, जिस पत्र को वह जमा भी की और क्लास कर छुट्टी के समय स्कुल से बाहर भी निकली जिसका स्कुल मे लगे सिसिटीवी फुटेज मे प्रमाण भी है, ऐसे मे उनको स्कुल से यह भी पता चला की दिव्या के क्लास की तीन छात्राएं जो छात्राएं उसकी सहेली है, वह भी पिछले कई दिनों से स्कुल नही आई हैं, वह भी सोमवार को स्कुल गई और उन्होने भी स्कुल नही आने के वजह के लिये पत्र जमा कराया और सोमवार को स्कुल मे अपना क्लास कर वह छुट्टी के समय अपनी -अपनी घर चली गई, पर हैरानी की बात यह है की दिव्या के सभी सहेलियां स्कुल मे छुट्टी होने के बाद अपनी -अपनी घर तो चली गई पर दिव्या अपने घर नही पहुँची, जिसके बाद बेहद मायूसी के साथ दिव्या के पिता बिना दिव्या के लिये अपने घर पहुँचे, दिव्या की माँ ने अपने पति से पूछा दिव्या कहाँ है, इस सवाल के बाद दिव्या के पिता फफ़क़ -फफ़क़ कर रोने लगे, अपने पति को रोता देख पत्नी भी अपने पति के साथ फफ़क़ -फफ़क़ कर रोने लगी, जिसके बाद दिव्या के पिता ने अपनी पत्नी को बताया दिव्या नही मिली, दोनों पति पत्नी को रोता देख कल्याणपुर हउजिंग इलाके के रहने वाले लोग भारी संख्या मे इकठ्ठा हो गए और सभी लोग दिव्या की तलाश मे जुट गए, पर दिव्या कहीं नही मिली, जिसके बद उन्होंने घटना की जानकारी आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी को दी, जिसके बाद पुलिस ने गुमसुदगी का मामला दर्ज कर दिव्या की तलाश शुरू कर दी हम बताते चलें की स्कुल मे एक बजकर चालीस मिनट पर छात्राओं की छुट्टी होती है, ऐसे मे कुछ छात्राएं स्कुल के बाहर अपने परिजनों का इंतजार करती हैं तो कुछ छात्राएं ऑटो या टोटो या फिर स्कुल भेन से अपने घर के लिये रवाना हो जाती हैं, 28 घंटा बीत जाने के बाद भी दिव्या जब नही मिली तो कल्याणपुर हउजिंग इलाके के लोग भारी संख्या मे आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी पहुँच गए जहाँ उन्होने पुलिस फाड़ी के अधिकारी संजीव दे से बात की संजीव दे ने उनको आस्वासन दिया की वह उनकी बेटी की तलाश कर रहे हैं, साथ मे उनकी बेटी की सहेलियों से भी पूछताछ कर रहे हैं, जैसे ही कुछ पता चलता है वह उन्हें खबर देंगे


Leave a Reply