



पब्लिक न्यूज आसनसोल :– बाराबनी वीडियो कार्यालय में शुक्रवार एक कार्यक्रम का आयोजन किया। नए बीडीओ के रूप मे आने के बाद। यहां पर शीलादित्य भट्टाचार्य ने बाराबनी के नए वीडियो के रूप में कार्यभार संभाल । वही पुर्व वीडियो विनायक कुमार को विदाई दी गई । इस मौके पर यहां पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह के अलावा इस कार्यालय के तमाम कर्मी और अधिकारी,इस क्षेत्र के पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे । शीलादित्य भट्टाचार्य ने कहा आज फिर से दुबारा कार्यभार संभाल कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के बारे में उन्होंने काफी सुना है और जिस तरह से यहां के कर्मचारी काम करते हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। वही असित सिंह ने कहा कि आज से नए वीडियो के रूप में कार्यभार संभाल लिया शिलादित्य भट्टाचार्य जा रहा है,उम्मीद है कि पूर्व वीडियो ने जिस खूबसूरती के साथ यहां पर कार्य किया था। वह इस कार्य का सिलसिला जारी रखेंगे । उन्होंने कहा की नए वीडियो के साथ भी पूरे सहयोग करेंगे और पूर्व वीडियो को उनके कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। उनलोगों को सम्मानित किया पूरे कार्यालय की तरफ से और स्वागत किया।









Leave a Reply