

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–विश्व बांग्ला शरद सम्मान 2024 पश्चिम वर्धमान जिले के 12 कमेटियों को मिला पुरस्कार आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के मीटिंग हॉल में , बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिला शरद सम्मान 2024 का आयोजन हुआ है । आसनसोल और दुर्गापुर क्षेत्र के 12 पूजा कमेटियों को पूजा आयोजन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला शासक एस पोन्नाबलम , डीसीपी डा. अरविंद आनंद, एडीएम संजय पाल. एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्या सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे । इस के बारे में जानकारी देते हुए जिला शासक ने कहा कि राज्य सरकार के INCA विभाग की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी विश्व बांग्ला शारद सम्मान प्रदान किया गया कुल चार विभागों में यह पुरस्कार दिए गए सर्वश्रेष्ठ पूजा सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा सर्वश्रेष्ठ मंडप तथा सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता को लेकर आयोजित पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया। प्रक्तके विभाग में कुल तीन पुरस्कार दिए गए इस तरह से कुल 12 पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया।


इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, सर्वश्रेष्ठ पंडाल, सर्वश्रेष्ठ पूजा और समाज को जागरूक करने के प्रति सर्वश्रेष्ठ पहल इन चार विभागों में पुरस्कार दिए गए। कुल 12 पूजा कमेटियों को यह पुरस्कार दिए गए जो कि आसनसोल दुर्गापुर एवं पश्चिम वर्धमान जिले क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने दुर्गा पूजा के मद्देनजर पश्चिम बर्दवान जिला के सभी निवासियों को शुभकामना दी और कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि सभी के लिए पूजा मंगलमय तरीके से बीते और शांतिपूर्वक हो ।
सर्वश्रेष्ठ पूजा दुर्गापुर के चतुरंग पूजा कमेटी, आसनसोल के अपकार गार्डन दुर्गा पूजा कमेटी और राधानगर रोड एथलेटिक क्लब, या पुरुस्कार को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा विभाग में दुर्गापुर के अग्रणी सांस्कृतिक परिषद, आसनसोल के कल्याणपुर आदि दुर्गा पूजा और दुर्गापुर के नबारूण दुर्गा पूजा कमेटी को पुरुस्कार दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ मंडप विभाग में दुर्गापुर का मारकोनी दक्षिणपल्ली दुर्गा पूजा कमेटी, चित्तरंजन एरिया 6 सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी और दुर्गापुर के बुद्धविहार सार्वजनीन दुर्गोत्सव सम्मिलनी को सम्मानित किया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ समाज जागरूकता फैलाने के लिए गोपालपुर यूनाइटेड क्लब, राजबाड़ी मोड़ सार्वजनीन दुर्गोत्सव तथा डुमुरतला सार्वजनीन दुर्गा पूजा को पुरस्कृत किया गया। सभी पूजा कमेटियों के सदस्य ने धन्यवाद दिया राज्य सरकार एवं जिला शासक स्थानीय मंत्री को इस तरीका का पुरस्कार मिलने से उन लोगों में उत्साह जागती है और बेहतर करने का प्रयास करते हैं अपने पूजा पंडल मूर्ति और परिवेश।




Leave a Reply